ऋषिकेश के डांसिंग स्टार अमन शाह की परफॉर्मेंस के बाद खुद को टीवी पर देख खिल उठे ऋषिकेश वासियों के चेहरे!

ऋषिकेश के डांसिंग स्टार अमन शाह की परफॉर्मेंस के बाद खुद को टीवी पर देख खिल उठे ऋषिकेश वासियों के चेहरे!
ऋषिकेश- कल रात देश के नंबर वन डांस शो में खुद को टीवी पर देख ऋषिकेश वासियों के चेहरे खिल उठे।
शनिवार की रात ग्रैंड फिनाले की दौड़ में ऋषिकेश के उभरते हुए डांसिंग स्टार अमन शाह ने अपनी परफॉर्मेंस दी। उनकी परफॉर्मेंस के बाद ऋषिकेश के लोगों द्वारा उसके लिए तैयार किए गए वीडियो को दिखाया गया था।सोनी टीवी पर प्रसारित देश के नंबर वन डांस शो इंडियाज बेस्ट डांसर में तीर्थ नगरी के लोगों द्वारा अमन शाह को किए जा रहे सपोर्ट पर शो के तीनों जज भी प्रभावित नजर आए। अमन की डांसिंग प्रतिभा के कायल तीनों जज मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस,कोरियोग्राफर गीता कपूर एवं अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने भी देशवासियों से उसके लिए जमकर वोटिंग करने की अपील की।वीडियो में जोश से लबरेज उसके मोहल्लेवासियों की मोजूदगी में अमन के पिता प्रकाश शाह और अमन का लगातार सपोर्ट कर रहे तीर्थ नगरी के मशहूर समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी से जजों ने बात की। इस दौरान जहां अमन के पिता बेहद भावुक नजर आए वही अमन को जबरदस्त सपोर्ट करने वाले डॉ राजे सिंह नेगी ने जजों को बतायाा कि डांसिंग के दीवाने अमन को वह अक्सर समझाया करते
थे कि अपनी पड़ाई में ध्यान दो। लेकिन आज उसे देश के इतने बड़े मंच पर आप जैसे जजों के समक्ष परफॉर्मेंस करते देख मेरा सिर भी फक्र से ऊंचा हो गया है साथ ही अमन ने डांसिंग के प्रति मेरी धारणा को भी बदल के रख दिया है।शो के दौरान एंकर भारती ने अमन के मोहल्ले वासियों एवं डॉ राजे नेगी संग जमकर मजाक भी किया।
तीर्थ नगरी में अमन के सपोर्ट की मुहिम चला रहे डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि वोटिंग प्रक्रिया के साथ साथ त्रिवेणी घाट में मां गंगा आरती कर उसकी सफलता के लिए प्रार्थना की जाएगी। उन्होंने अमन शाह के सपोर्ट के लिए आगे आयी आजतक न्यूज चैनल की मशूहर एंकर मीनाक्षी कंडवाल,टीवी अभिनेता करन शर्मा एवं उत्तराखंड महासंघ बेंगलुरु का भी आभार जताया।