कोरोना की जंग में सिंधी यूथ क्लब प्रशासन का करेगा पूर्ण सहयोग- विनय आडवाणी

कोरोना की जंग में सिंधी यूथ क्लब प्रशासन का करेगा पूर्ण सहयोग- विनय आडवाणी
ऋषिकेश- समाजसेवा की मुहिम सिंधी यूथ क्लब के तत्वाधान में निरंतर जारी है। कोरोनाकाल में लोगों को वैश्विक महामारी से बचाव के लिए यहां जन जागरण के माध्यम से सरकार को सचेत किया जा रहा है वही प्रशासन के सहयोग से कैंप लगाकर लोगों की निःशुल्क जांच भी करवाई जा रही है।
अभियान के तहत शनिवार को सिंधी यूथ ऋषिकेश क्लब द्वारा निःशुक कोरोना जांच शिविर ऋषिकेश प्रशासन व राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के साथ मिलकर लगाया गया ।
सिंधी युथ क्लब ऋषिकेश के अध्यक्ष विनय आडवाणी ने बताया कि आज निशुल्क कोरोना जांच शिविर में राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश की टीम ने 70 एंटीजन टेस्ट किए जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
सिंधी यूथ क्लब के पूर्व अध्यक्ष आवेश आडवाणी ने बताया कि कैम्प में लोगों ने स्वेच्छा से अपना एंटीजन टेस्ट करवाया। हर्ष का विषय यह रहा कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। क्लब के उपाध्यक्ष पंकज चंदानी ने बताया कि कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है ।सभी को मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। शिविर में अध्यक्ष विनय आडवाणी, पूर्व अध्यक्ष आवेश अडवाणी , उपाध्यक्ष पंकज चंदानी , सुशील छाबड़ा, मिंटू कुकरानी , महेश नारवानी, अमर कुकरानी , रवि कुकरानी आदि मौजूद रहे।