मानसिक रोग के दौरान धैर्य सर्वोत्तम उपाय-स्वामी चिदानन्द

मानसिक रोग के दौरान धैर्य सर्वोत्तम उपाय-स्वामी चिदानन्द

ऋषिकेश-विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि बीमारी चाहे वह शारीरिक हो या मानसिक, बीमारी तो बीमारी है जो हमारे स्वास्थ्य और गतिविधियों को प्रभावित करती है, इसलिये उसका इलाज होना चाहिये। जिस प्रकार हम शारीरिक समस्याओं पर खुलकर बात करते हैं और उनका इलाज कराते हैं उसी प्रकार मानसिक समस्याओं पर भी खुलकर बात की जाये ताकि उसका भी इलाज किया जा सके। जीवन में कई पल ऐसे आते हैं जो हमारे अनुरूप नहीं होते जिससे तनाव उत्पन्न होता है, हम धैर्य खोने लगते हैं जिससे कई अन्य मानसिक समस्यायें भी उत्पन्न होने लगती हैं।

स्वामी चिदानंद ने कहा कि मानसिक समस्याओं से हर किसी को रूबरू होना पड़ता है। महात्मा गांधी , अब्राहम लिंकन, विंस्टन चर्चिल, मार्टिन लूथर किंग जूनियर, डाॅ अब्दुल कलाम और अन्य अनेक हस्तियों की आत्मकथा मे एक समानता अवश्य होगी, वे सब भी अपने जीवन में तनाव से गुजरे हैं परन्तु वे धैर्य के साथ आगे बढ़ते गये और आज उनका नाम इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों से अंकित हैं। वे आज करोड़ों लोगों के लिये मार्गदर्शक व प्रेरणा के स्रोत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: