प्रवासी भारतीयों की देश वापसी के लिए फरिश्ता बना ऋषिकेश का अंतर्राष्ट्रीय शायर अमान हैदर जैदी, दुबई में मिला सम्मान

प्रवासी भारतीयों की देश वापसी के लिए फरिश्ता बना ऋषिकेश का अंतर्राष्ट्रीय शायर अमान हैदर जैदी, दुबई में मिला सम्मान

ऋषिकेश- कोरोनाकाल में दुबई में प्रवासी भारतीयों की घर वापसी के लिए फरिश्ता बनकर उभरा ऋषिकेश का लाल मशहूर अंतर्राष्ट्रीय शायर अमान हैदर जैदी। उनकी निस्वार्थ विशिष्ट सेवाओं के लिए भारतीय दूतावास दुबई ने उन्हें विशेष सम्मान से नवाजा है। तीर्थ नगरी से निकलकर अपनी उम्दा शायरी के बूते अंतरराष्ट्रीय फलक पर एक विशेष पहचान बनाने वाले अमान द्वारा प्रवासी भारतीयों की हिंदुस्तान वापसी के लिए किए गए सराहनीय प्रयासों और और इसके बूते मिले बड़े सम्मान ने तीर्थ नगरी को भी गोरवान्वित किया है।

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की लड़ाई में एक ओर डॉक्टर, नर्स ,स्वास्थ्य कर्मी व सफाई कर्मी सभी फ्रंट वारियर्स की भूमिका निभा रहे है। वहीं दूसरी ओर कोरोना व लॉकडाउन के बीच विभिन्न सस्थाओं से जुड़े लोग व विशिष्ट हस्तियों का मानवीय चेहरा भी सामने आया है। दिलचस्प बात यह है कि यह नजारा सिर्फ भारतवर्ष में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में देखने को मिला है जिसमें भी भारतवर्ष के लोग अव्वल साबित हुए हैैं। मुंबई में फिल्म स्टार सोनू सूद ने जहां प्रवासियों की घर वापसी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी वही ऋषिकेश से निकलकर दुनियााभर के मुशायरों मैं अपनी चमक बिखेर कर एक विशिष्ट पहचान बनाने वाले अमान हैदर जैदी ने कोरोनाकाल के दौरान भारत सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत प्रवासी भारतीयों को ना सिर्फ भोजन एवंं दवाएं उपलब्ध कराने में खाास भूमिका निभाई बल्कि उनकी हिंदुस्तान वापसी को लेकर भी शिद्दत के साथ जुटे रहे। उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए कांस्यूलेट जर्नल ऑफ इंडिया दुबई द्वारा उन्हें विशेष सम्मान से नवाजा गया। ऋषिकेश में उनके पारिवारिक मित्र समाजसेवी रवि कुमार जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के बेटे अमान हैदर जैदी को कोरोनाकाल में उनकी उत्कृष्ट सोशल सेवाओं के लिए मिला यह सम्मान न सिर्फ देवभूमि उत्तराखंड के लोगों बल्कि देशवासियों के लिए एक गर्व की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: