कराटे कोच शिवानी गुप्ता युवतियों के लिए साबित हो रही है रोल मॉडल!

कराटे कोच शिवानी गुप्ता युवतियों के लिए साबित हो रही है रोल मॉडल!

ऋषिकेश- कराटे की विख्यात कोच शिवानी गुप्ता द्वारा नगर की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट में युवतियों को दिए जा रहे निशुल्क प्रशिक्षण में आज शहर के शिक्षाविदों ने शिरकत कर प्रशिक्षण शिविर के लिए शिवानी गुप्ता को साधुवाद दिया।
शनिवार को त्रिवेणी घाट पर शिविर के छठे दिन शिविर कार्यक्रम में अनेकों शिक्षाविदों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ,विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के लेखाशास्त्र विषय के प्रवक्ता नरेन्द्र खुराना, श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता सुनील थपलियाल,हरिश्चंद्र गुप्ता इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा एवं नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी की संचालिका शिवानी गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां गंगा का ध्यान कर किया।इस मौके पर शिवानी गुप्ता व उनकी टीम द्वारा सभी गुरुओ को अंग वस्त्र पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया।
शिविर में विद्या मन्दिर के प्रवक्ता नरेन्द्र खुराना ने शिवानी गुप्ता के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए हर्ष जताते हुए कहा कि शिवानी पुरातन छात्रा रही हैं ओर आज हमें गर्व है कि हमने जिस पौधे को लगाया था वो आज सभी को सकारात्मक फल प्रदान कर रहा है।
शिविर कार्यक्रम में हरिश्चंद्र गुप्ता की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने कहा समाज की बेटियों के लिए शिवानी एक आदर्श बेटी साबित हो रही है ओर सभी बेटियो को आत्मरक्षा के निशुल्क गुर सिखाकर वह भावी पीढ़ी के लिए एक नया आयाम को भी जन्म दे रही है।
शिविर कार्यक्रम में भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता सुनील थपलियाल ने शिवानी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मौजूदा दौर में युवतियों के लिए आत्मरक्षा का गुर सीखना बेहद आवश्यक है। इसमें आपके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जितनी सराहना की जाए वह कम है।शिविर कार्यक्रम में शिवानी गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं जो मुझे तीर्थनगरी में जन्म मिला व माँ गंगा के तट पर इस नेक कार्य को करने का अवसर मिला । उन्होंने शिविर के आयोजन में सहयोग के लिए शहर के तमाम बुद्धिजीवियों का आभार भी जताया । सरोजनी थपलियाल के संचालन में चले कार्यक्रम में डी.पी रतूड़ी, संगीता सागर,रविदत्त उनियाल, सर्मिष्ठा पटेल व लगभग 90 छात्र छात्राएं व समाजसेवी तथा गणमान्य नागरिकउपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: