प्रदेश भर में पानी की बूंद बूंद के लिए मोहताज लोग -नवीन मोहन

प्रदेश भर में पानी की बूंद बूंद के लिए मोहताज लोग -नवीन मोहन
ऋषिकेश- आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा प्रवक्ता नवीन मोहन ने प्रदेश सरकार पर मौलिक सुविधाएं भी लोगों को मयस्सर न करवा पाने का आरोप लगाया है। एक जारी बयान में आप नेता नवीन मोहन ने कहा कि देवभूमि ऋषिकेश में पेयजल किल्लत की वजह से जहां सागर किनारे प्यासे रहने की कहावत चरितार्थ हो रही है वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के तमाम सुदूरवर्ती पहाड़ी इलाकों में भी पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।उन्होंने कहा क जल ही जीवन है यह बात सभी लोग जानते हैं, फिर प्रदेश की सरकार को यह बात समझ में क्यों नहीं आ रही। विडंबना ये है कि उत्तराखंड राज्य उत्तर भारत के लोगों की प्यास बुझाता है और खुद उसके राज्य में लोगों के हलक पानी के मोहताज हैं। उत्तराखंड के कई इलाकों में पानी को लेकर हाहाकार मचा है। जनता हलकान है और बूंद बूंद पानी के लिए भटक रही। ये हालात तब है जब मां गंगा,मां यमुना समेत कई नदियां यहीं से निकल कर बहती हैं और करोड़ों लोगों की प्यास समेत अन्य जरूरतों को पूरा करती लेकिन उत्तराखंड सरकार के मुखिया की नाकामी देखिए,दिए तले अंधेरा है।एक तरफ सीएम त्रिवेंद्र रावत कहते हैं एक रुपए में कनेक्शन मिलेगा,खुद प्रधानमंत्री भी पहाड़ों में महिलाओं को पानी की समस्या को लेकर बीते दिनों कह रहे थे और सीएम की तारीफ पानी को लेकर कर रहे थे । लेकिन यहां हालात बद से बदतर नजर आ रहे। जनता पानी की तलाश में है और सरकार केंद्र से अपनी पीठ थपथपा रही है।
आप प्रवक्ता नवीन मोहन ने कहा कि प्रदेश में पानी की समस्या कोई नई समस्या नहीं है प्रदेश में जितनी भी सरकारें आई इस समस्या से अच्छी तरह से सभी वाकिफ थी, लेकिन अभी तक किसी ने भी इस समस्या को गंभीरता से नहीं देखा और इसे मामूली सी समस्या मानकर दरकिनार कर दिया, प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार को भी सत्ता में आने से पहले यह अच्छी तरह मालूम था कि प्रदेश की कई दूरस्थ इलाकों में पानी की समस्या है, लेकिन साढे 3 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक इस समस्या का निदान नहीं किया बल्कि अब मीटर लगा कर पानी के खपत के आधार पर भुगतान की तैयारी हो रही। उत्तराखंड कई नदियों का उद्गम स्थल है लेकिन यहां भी लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है, ऋषिकेश विधानसभा के आप प्रवक्ता नवीन मोहन ने कहा कि अगर सरकार जल्द ही प्रदेशभर में पानी की समस्या को दूर नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी के साथ जनता भी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगी और 2022 के चुनाव में जनता ही सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी।