पंजाबी महासभा की महिला विंग ने किया प्रदीप कोहली का जोरदार “वेलकम”

पंजाबी महासभा की महिला विंग ने किया प्रदीप कोहली का जोरदार “वेलकम”

ऋषिकेश- उत्तरांचल पंजाबी महासभा की महिला विंग के तत्वावधान में प्रदेश सरकार द्वारा नामित हुए पार्षद प्रदीप कोहली का स्वागत और अभिनंदन किया गया। नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट में आयोजित अभिनंदन समारोह में महिला इकाई की नगर अध्यक्ष नीलम खुराना के नेतृत्व में तमाम सदस्यों द्वारा प्रदीप कोहली के पार्षद नामित होने पर उनका पुष्प भेंट कर स्वागत और अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर महिला विंग की अध्यक्ष नीलम खुराना ने कहा कि प्रदीप कोहली की शख्सियत आम जनमानस के हर सुख दुख में खड़ा होने की रही है ।तीर्थ नगरी मैं पंजाबी समुदाय को एकजुट करने में भी उन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है ।उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वह अपने दायित्वों पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे और समाज के हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे। अभिनंदन समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष कोहली, कैप्टन खुराना, मदन मोहन शर्मा, हरीश आंनद,गीतू पाहवा ,रितु भोला ,रिचा कुमार, नीलू कथूरिया ,सीमा खुराना, किरण जुनेजा, सिमरन गाबा अंशु आहूजा, रमेश अरोड़ा, हरि चरण सिंह, अमृतलाल कालड़ा,अजय कालड़ा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: