वन्यजीवों से सुरक्षा का हो स्थाई समाधान-जुगलान

वन्यजीवों से सुरक्षा का हो स्थाई समाधान-जुगलान
ऋषिकेश-ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के खादर क्षेत्र में वन्यजीवों से फसल सुरक्षा को लेकर वन्यजीवों द्वारा खेतों की सीमा पर वन्यजीवों द्वारा बाड़ तोड़कर बनाये गए गलियारों से बार-बार हो रहे फसल नुकसान को रोकने हेतु स्थाई समाधान के रूप में हाथी रोधी सुरक्षा दिवार निर्माण के सन्दर्भ में दिसम्बर 2018 में राज्य के वन मंत्री के नाम प्रेषित पत्र के निर्देशों का संदर्भ लेने हेतु शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत पर्यावरण प्रमुख पर्यावरणविद विनोद जुगलान में उप प्रभागीय वनाधिकारी बीबी मर्तोलिया से भेंटवार्ता कर उक्त पत्र का संदर्भ लेने हेतु अनुस्मरण कराया।उन्होंने बताया कि खदरी के खादर क्षेत्र में वन्यजीवों से आजिज आचुके किसानों ने वर्ष 2018 में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान वन मंत्री उत्तराखंड सरकार डॉ हरक सिंह रावत से विधानसभा में भेंटकर वन्यजीवों से सुरक्षा हेतु खादर क्षेत्र में सुरक्षा दीवार बनाने का आग्रह किया था।जिसके निर्माण हेतु वन मंत्री ने कैम्पा योजना में प्रस्ताव करने के आदेश जारी किए थे।जो कि आज तक लम्बित पड़ा हुआ है।
जुगलान ने उप प्रभागीय वनाधिकारी से उक्त आदेश का संज्ञान लेते हुए वन्यजीव रोधी सुरक्षा दीवार निर्माण का आग्रह किया।उन्होंने बताया कि वन्यजीवों से परेशान हो चुके खादर के किसान खेती से विमुख होने लगे हैं।जो कि एक गंभीर मामला है।उप प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है।बजट आते ही सुरक्षा दीवार निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा।