संजय झील को योग, ध्यान ,अध्यात्म और मेडिटेशन का केन्द्र बनाकर करेंगे विकसित -अनिता ममगाई

संजय झील को योग, ध्यान ,अध्यात्म और मेडिटेशन का केन्द्र बनाकर करेंगे विकसित -अनिता ममगाई

संजय झील की कार्य योजना बनाने नमामि गंगे की टीम पहुंची तीर्थ नगरी, नगर आयुक्त व महापौर के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

संजय झील का सपना साकार करने के लिए निगम प्रशासन कटिबद्ध -महापौर

ऋषिकेश- नमामि गंगे की टीम के साथ नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने आज दोपहर संजय झील का स्थलीय निरीक्षण कर रंभा नदी के उद्गम स्थल का बेहद बारीकी के साथ अवलोकन किया।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश मैं तीर्थाटन एवं पर्यटन को विकसित करने के लिए नगर निगम ने पूरी तरह से कमर कस ली है। वर्षों से लटके हुए संजय झील के निर्माण कार्य को लेकर निगम प्रशासन बेहद संजीदा नजर आ रहा है

।इस संदर्भ में महापौर के नेतृत्व में तमाम संबंधित विभागों द्वारा संजय झील के निर्माण के लिए की जा रही कवायद अब धीरे धीरे रंग लाने लगी है। इस बाबत आज नमामि गंगे की टीम संजय झील की कार्य योजना बनाने तीर्थ नगरी पहुंची और महापौर अनिता ममगाई और नगर आयुक्त नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल के साथ संजय झील का स्थलीय निरीक्षण किया। महापौर ने बताया कि पिछले कई वर्षों से संजय झील का मामला सिर्फ फाइलों तक ही सिमटा हुआ रहा है। संजय झील उनके चुनावी घोषणा पत्र के 17 वें बिंदु में शामिल रहा है ।नगर निगम की कमान संभालने के पश्चात उनका संकल्प था कि संजय झील का बेहद खूबसूरती के साथ निर्माण कराकर इसे पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए ।इसको लेकर उनके द्वारा हर आवश्यक कार्रवाई की गई। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर संजय झील के क्षेत्र को योग, ध्यान और अध्यात्म के रूप में विकसित कराया जाएगा यहां जहां देश विदेश के पर्यटक बेहद शांत वातावरण में योग के साथ मेडिटेशन भी कर सकेंगे। महापौर ने बताया कि संजय झील के निर्माण कार्य के लिए नमामि गंगे की टीम द्वारा डीपीआर बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा जिसका फंड रीलिज होते ही संजय झील के सपने को साकार करने की कवायद शुरू कर दी जाएगी। नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया विगत सप्ताह प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम को लेकर तीर्थ नगरी पहुंचे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा को संस्थान के महानिदेशक के लिए महापौर द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था। इसके अलावा वन विभाग सिंचाई विभाग एवं नमामि गंगे के अधिकारियों के साथ लगातार नगर निगम प्रशासन कागजी कार्यवाही में लगा हुआ था। महापौर के नेतृत्व में की गई तमाम कवायद अब धरातल पर दिखनी शुरू हो गई है ।जल्द ही शहर वासियों को संजय झील के रूप में एक नायाब तोहफा मिलेगा जोकि निश्चित ही यहां पर्यटन को बड़ाने में मील का पत्थर साबित होगा।इस दौरान नमामि गंगे से पीयूष कुमार सिंह एव उनकी टीम ,वन विभाग से रामपाल वन दरोगा, सहायक अभियंता आंनद मिश्रवान, पार्षद राधा रमोला, राजीव राणा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: