सम्मान के लिए गले में पड़ी हर माला कराती है जिम्मेदारी का अहसास -अनिता ममगाई

पेयजल समस्या के निस्तारण पर कृष्णानगर कॉलोनी वासियों ने महापौर का किया जोरदार अभिनंदन

सम्मान के लिए गले में पड़ी हर माला कराती है जिम्मेदारी का अहसास -अनिता ममगाई

पेयजल के साथ नमामि गंगे योजना के तहत क्षेत्रवासियों की सीवर समस्या का भी कराया जाएगा समाधान -मेयर

ऋषिकेश- कृष्ण नगर कॉलोनी वासियों की पेयजल समस्या के निस्तारण में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कॉलोनी वासियों द्वारा आज दोपहर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई का माल्यार्पण कर जोरदार अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि वर्षों पुरानी समस्या का निस्तारण होने पर जन भावनाओं में गले में पड़ी हर माला बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही जिम्मेदारी का अहसास भी कराती है।

मंगलवार की दोपहर कृष्णा नगर कॉलोनी वासी बड़ी भारी संख्या में डा जय कुमार तिवारी के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचे जहां क्षेत्र के लिए करोड़ों रूपये की पेय जल योजना की स्वीकृति में भागीरथ प्रयास करने के लिए महापौर को फूल मालाओं से लादकर उनकअभिनंदन किया गया। इस दौरान क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि करीब पांच दशक से क्षेत्र के लोगों के लिए पेयजल किल्लत एक बड़ी समस्या बनी थी जिसको लेकर हर गुजरते वर्ष के साथ हाहाकार बड़ता जा रहाथा ।हजारों की आबादी वाले क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर जब जब मुख्यमंत्री से मिली तो उन्होंने समस्या का संज्ञान लेते हुए तुरंत उक्त योजना को धरातल पर लाने का आश्वासन दे दिया था आज उसी का परिणाम है कि करीब साढे तीन करोड़ की योजना के लिए मुख्यमंत्री द्वारा प्रथम चरण में एक करोड़ नौ लाख रुपए रिलीज भी कर दिए गए हैं जिससे जल्द ही योजना मूर्त रूप लेती हुई नजर आने लगेगी ।उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए करौली वासियों को अवगत कराया कि पेयजल समस्या के निस्तारण के साथ-साथ क्षेत्रवासियों की सीवर की समस्या का निस्तारण भी नमामि गंगे योजना के तहत कराया जाएगा।इस दौरान
पार्षद विजय बडोनी, पार्षद बिजेंद्र मोगा, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, बीएन तिवारी, राम बृज तिवारी, गुलाब वर्मा, अशोक बेलवाल, खुशाल सिंह, लक्ष्मी देवी, विभा मौर्य, अक्षय कुमार तिवारी, सुधा सिंघाई, रामकेवल दयाशंकर आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: