कोरोनाकाल में सादगीपूर्ण विवाह समारोह की शुरू हुई परम्परा समाज के लिए वरदान-कुसुम जोशी

कोरोनाकाल में सादगीपूर्ण विवाह समारोह की शुरू हुई परम्परा समाज के लिए वरदान-कुसुम जोशी

ऋषिकेश- देश में अनलॉक फाइव शुरू होने के साथ वैवाहिक समारोह को लेकर सरकार द्वारा कुछ रिहायत दी गई है। जल्द ही देशभर में शहनाईयों की गूंज सुनाई देने लगेगी। इन सबके बीच वैवाहिक समारोह में शराब न पड़ोसी जाए इसको लेकर मैत्री संगठन फिर से सक्रिय हो गया है।
श्यामपुर खदरी में संस्था द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामीण महिलाओ ने अपने विचार रखें, जिसमें युवा पीढ़ी पर बढते नशे के प्रभाव पर गहरी चिंंता जताई गई ।

बैठक में संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी ने बताया कि कोरोना महामारी संस्था की मुहिम के लिऐ वरदान साबित हुई है। जो काम इंसान नही कर पाया प्रकृति ने कर दिया है। लोग कम बजट में सादगीपूर्ण शादियांं कर रहें हैं। ये समाज के लिऐ शुभ संकेत है। जिन परिवारों में आगामी दिनों में शादियां है हम जब उन परिवारों से मिले अधिक तर लोग सादगी पूर्ण विवाह करने को लेकर बहुत खुश दिखाई दिए।मैत्री संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी ने बताया की काकटेल की कुरीति को ना अपनाने वाले प्रेरणादायिक परिवारो को विवाह समारोह के सम्पन्न होने के बाद सम्मानित किया जाऐगा। कोरोना महामारी के चलते हमने परिवारों को गिलोए का पौधा व सम्मान पत्र देने का निर्णय लिया है।बैठक में क्षेत्र की महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: