खेलों के जरिए ही युवाओं को किया जा सकता है नशे से दूर- कृष्ण कुमार सिंघल

खेलों के जरिए ही युवाओं को किया जा सकता है नशे से दूर- कृष्ण कुमार सिंघल
ऋषिकेश- गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि खेलों के जरिए ही युवाओं को नशे से दूर किया जा सकता है। दमखम बड़ाने एवं स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए भी खेलों में प्रतिभाग करना बेहद आवश्यक है। उक्त विचार राज्यमंत्री सिंघल ने मंगलवार को रायवाला के प्रतीत नगर क्षेत्र में आयोजित वॉलीबॉल के टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। प्रतियोगिता के प्रथम दिन विभिन्न टीमों के बीच बेहद शानदार मुकाबले खेले गए जिसका दर्शकों ने ना सिर्फ भरपूर लुत्फ उठाया बल्कि खिलाड़ियों की भरपूर हौसला अफजाई भी की।
मंगलवार को बेहद खुशगवार मौसम के बीच मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिंघल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होना शुभ संकेत है ।इससे अनेकों खिलाड़ियों को उभर कर सामने आमने में मदद मिलेगी। उन्होंने आयोजकों को खेल सामग्री भेंट करने के अलावा आश्वस्त किया कि आगे भी उनकी हर संभव मदद की जाएगी। इससे पूर्व टूर्नामेंट आयोजकों एवं ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा राज्यमंत्री सिंघल का जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनिल कुमार, उपप्रधान अंजना चौहान, अनिल चौहान, अजय बिहार, गणेश रावत अध्यक्ष भाजपा मंडल ,मुकेश भट्ट ,अजय साहू, चित्रवीर छेत्री, कृपाल बिष्ट, अमन कुकरेती ,आकाश थापा, कुणाल आशुतोष ,अंशु सैनी अंकित खेरियाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।