वनक्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों को दी वन्यजीवों की जानकारियां

वनक्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों को दी वन्यजीवों की जानकारियां

ऋषिकेश-वन क्षेत्र ऋषिकेश अंतर्गत ग्रामसभा खदरी खड़क माफ में वन्य-प्राणी सप्ताह के तहत कार्यक्रम के मुख्यातिथि वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम एस रावत ने बोक्सा जनजाति बाहुल्य वार्ड नम्बर छह में ग्रामीणों को वन्यजीवों से जुड़ी जानकारियां दीं।वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि वन और वन्य प्राणी जैवविविधता का महत्व पूर्ण हिस्सा हैं।इनकी सुरक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।हमें वन्यजीवों के प्राकृतिक गलियारों (कॉरिडोर) को ध्यान में रखते हुए उन्हें रास्ता देना चाहिए तथा उनके जीवन को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचानी चाहिए।ग्रामीण उपस्थिति को संबोधित करते हुए

जैवविविधता समिति के अध्यक्ष एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने कहा कि सितम्बर से नवम्बर माह तक का समय वन्यजीवों के गर्भधारण करने का मौसम होता है।इसलिए वन्यजीव इन महीनों में ज्यादा आक्रामक होते हैं।इस लिए इस गर्भधारण काल में वन्यजीवों के क्षेत्र सहित उनके निकट जाने से बचना चाहिए।उन्होंने कहा कि वनों के असन्तुलित कटान से जैवविविधता कम हो रही है।मौके पर वन दरोगा राम पाल पाठक,वन बीट अधिकारी राजेश बहुगुणा,वन आरक्षी सुभाष बहुगुणा,वनकर्मी सतेंद्र सिंह,सोनू कुमार,सुरेश कुमार, मुन्ना सिंह,गौरव सिंह,पूर्व पंचायत सदस्य तुलसा देवी, कल्पना देवी,पूजा देवी,गंगा देवी,शर्मिला,सलोचना,हिमानी,
रजनीकुमारी, राधा कुमारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: