नामित पार्षदों का नगर निगम प्रशासन ने किया जोरदार अभिनंदन

महापौर ने नामित पार्षदों को दी जिम्मेदारियों पर खरा उतरने की शुभकामनाएं

नामित पार्षदों का नगर निगम प्रशासन ने किया जोरदार अभिनंदन

ऋषिकेश- नामित पार्षदों ने नगर निगम पहुंचकर महापौर अनिता ममगाई से मुलाकात की। महापौर ने उन्हें बधाई दी। इस दौरान नगर निगम प्रशासन एवं तमाम कर्मचारियों की ओर से सरकार द्वारा नामित पार्षदों का निगम परिवार में माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ पुष्पगुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। नामित पार्षद प्रदीप कोहली स्वास्थ्य खराब होने के कारण कार्यक्रम में शामिल ना सके।

सोमवार की दोपहर सरकार द्वारा नामित पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर महापौर से शिष्टाचार भेंट की ।इस दौरान निगम प्रशासन की ओर से सरकार द्वारा नामित गए पार्षदों का जबरदस्त अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर महापौर ममगाई ने कहा कि सरकार द्वारा नामित पार्षद मनोनीत कर उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है वह उस पर निश्चित ही खरा उतरेंगे साथ ही जनता की जन समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी।महापौर ने बताया कि नगर निगम में नामित पार्षदों की सूची पहुंच गई है,जल्द ही नामित पार्षदों का शपथ ग्रहण आयोजित किया जायेगा।इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, सहायक नगर आयुक्त एलम दास, पार्षद विजय बडोनी,पार्षद विजेंद्र मोघा, पार्षद राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट,पार्षद शकुंतला शर्मा, शैलू अग्गरवाल,नामित पार्षद कमलेश जैन, पार्षद कमला गुनसोला, पार्षद अनिता प्रधान आदि मोजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: