दबे पांव चढ़ गए प्याज के भाव, आलू और इतराया

दबे पांव चढ़ गए प्याज के भाव, आलू और इतराया
ऋषिकेश- सब्जियों में अब तक नरम चल रही प्याज की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो गई है। सब्जियों के राजा आलू के भी तेवर तीखे हैं। थोक में भले ही टमाटर कुछ सस्ता हुआ हो लेकिन फुटकर कीमतों में कोई कमी नहीं आई है
।सब्जी विक्रेताओं की मानें तो मंडी में सब्जियों की आवक पहले जैसी नहीं है। थाली से हरी सब्जियां भी गायब हो रही हैं। मंडी में सब्जी की आपूर्ति घटी है। इसके अलावा आलू की नई फसल में देरी की आंशका से भी कीमतों में इजाफा हो रहा है।नासिक में फसल खराब होने से प्याज के दाम में भी तेजी आई है। हरी सब्जियों की कीमत में भी करीब सवा से डेढ़ गुना की बढ़ोत्तरी हो गई है। हरिद्वार रोड़ पर नगर निगम के बाहर सब्जी खरीद रही तिलक रोड़ निवासी मोनिका , गंगा नगर की नीतू मिश्रा और आवास विकास निवासी कुमुद तिवारी का कहना है कि सब्जियों के बढ़ते दाम से रसोई का बजट बिगड़ रहा है। पिछले एक पखवाड़े में कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। सब्जियों में तो आग लगी हुई थी अब आलू प्याज भी कीमतों के मामले एक दूसरे को पटकनी हुए नजर आ रहे हैं सोमवार को फुटकर में प्याज ₹45 रुपये किलो और आलू ₹40 किलो की कीमत पर बिका।