वन्य जीव सप्ताह अंतर्गत हाथियों के स्वभाव को समझा

वन्य जीव सप्ताह अंतर्गत हाथियों के स्वभाव को समझा
ऋषिकेश- वन विभाग द्वारा 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मनाए जा रहे वन्य जीव सप्ताह के दौरान राजाजी टाइगर रिजर्व चीला रेंज में हाथियों के स्वभाव को समझने की कोशिश की गई।
सोमवार को वन्य जीव सप्ताह के दौरान अधिकारियों ने हाथियों को फल खिलाए। राजाजी टाईगर रिजर्व के निदेशक डीके सिंह , चीला रेंज के वन्यजीव प्रतिपालक एल पी टम्टा ओर वन्य जीव प्रतिपालक कोमल सिंह ने महावत के इशारे पर हाथियों द्वारा की जा रही प्रतिक्रिया को भी जाना जो कि महावत के इशारे पर दे रहे थे। इस दौरान हाथियों व इंसानों के बीच की समझदारी तथा प्यार भी देखने को मिला । अधिकारियों ने कहा कि वन्य जीव के साथ संरक्षण सक्रिय और योजनाबद्ध वन्यजीव प्रबंधन है, जिसमें मानव हितों को बिना हानि पहुँचाये सभी जीव जन्तु मानव के साथ साथ अपने अपने प्रभावक्षेत्र में उपयोगिता के अनुसार प्रगति करें इस पर फोकस रखा जाता है । इस दृष्टिकोण को मध्यनजर रखते हुए वन्य जीव सप्ताह का आयोजन किया जाता है ।साथ ही वन्य जीवों की सुरक्षा के लिये आम आदमी में सामान्य जागृति लाने के लिये, भारतीय वन्य जीव बोर्ड ने वन्य जीव सप्ताह मनाने का निर्णय लिया ।अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में हर वर्ष वन्यजीव सरक्षंण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर इस सप्ताह को धूम धाम से मनाया जाता है। इस मौके पर रेंज अधिकारी अनिल पैन्यूली, ओर रेंज अधिकारी मदन सिंह व स्टाप मौजूद रहा ।