नगर निगम को मिले आठ नामित पार्षद, समर्थकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल

नगर निगम को मिले आठ नामित पार्षद, समर्थकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल
ऋषिकेश- ऋषिकेश नगर निगम में सरकार द्वारा नामित हुए आठों पार्षदों के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है ।पार्षदों को बधाई देने के लिए शहर में बड़े बड़े होल्डिंग लगाने की कवायद भी समर्थकों ने शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि लंबे इंतजार के बाद सरकार की ओर से भाजपा के आठ समर्पित कार्यकर्ताओं का कल देर शाम सपना साकार कर उन्हें नगर निगम भेजने का आदेश जारी हुआ है। सरकार की संस्तुति के बाद महामहिम राज्यपाल द्वारा उक्त आदेश की सूची जारी की गई है। नामित हुए पार्षदों में प्रमोद शर्मा ,प्रदीप कोहली, ऋषि कांत गुप्ता ,कमला गुनसोला, कमलेश जैन, राजू नरसिम्हा ,अनीता प्रधान,संजीव पाल शामिल हैं। नामित हुए तमाम पार्षदों ने सरकार का आभार जताते हुए कहां की पार्टी द्वारा नामित पार्षद मनोनीत कर उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है वह उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे साथ ही जनता की जन समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम एक्ट के अनुसार नामित पार्षद निगम बोर्ड की बैठक में शामिल हो सकेगें । उनको बोर्ड के निर्णयों के हस्तक्षेप करते हुए अपनी बात रखने का अधिकार भी होगा। शहर के विकास से जुड़ी योजनाओं में भी वह अधिकारियों से जवाब तलब कर सकेंगे। हालांकि निगम की किसी भी चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने का उनको अधिकार नामित पार्षदों को नहीं होगा। इन सबके बीच जहां एक और नामित हुए तमाम पार्षदों के सर्मथकों में जहां जबरदस्त उत्साह का माहौल है वही कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही नगर निगम महापौर द्वारा नामित पार्षदो को बोर्ड की बैठक में शपथ दिलाई जाएगी।