विख्यात गायक धीरज चतरथ के “हम भी हैं” गीत का हुआ डिजिटल विमोचन , यूट्यूब पर मची धूम

विख्यात गायक धीरज चतरथ के “हम भी हैं” गीत का हुआ डिजिटल विमोचन , यूट्यूब पर मची धूम
ऋषिकेश- उत्तराखंड के विख्यात गायक धीरज चतरथ के यूट्यूब गीत “हम भी हैं” का आज विमोचन हो गया। बेहद खूबसूरती के साथ फिल्माए गीत के रिलीज होते ही इसकी घूम यूट्यूब पर मचनी शुरू हो गई है।
शनिवार की दोपहर देहरादून रोड स्थित स्थानीय व्यापार सभा भवन में संगीत गुरु पंकज सुहास, कपड़ा यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव मोहन अग्रवाल ,व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार जैन व कांग्रेस नेत्री मधु जोशी ने संयुक्त रूप से गीत का डिजिटल विमोचन किया। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश में लगे लॉकडाउन और इस दौरान गीत संगीत की दुनिया से जुड़े कलाकारों पर छाए संकट को हम भी हैं गीत के जरिए धीरज चतरथ ने अपनी दिलकश आवाज में बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत किया है। बॉलीवुड की तर्ज पर बने इस शानदार गीत को संगीतबद्ध किया है अंकित जोशी ने और इसका बेहतरीन फिल्मांकन किया है अनुराज पाँल ने। इस मधुर गीत की खासियत यह है की इसमें उत्तराखंड के अनेकों छोटे- बड़े कलाकारों ने भी भूमिका निभाई है। इस अवसर पर विख्यात गायक धीरज चतरथ ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना ने देश भर में अपना कहर बरपाया है इसकी मार गीत संगीत और तमाम कलाकारों पर भी पड़ी है और उन्हें पिछले 6 माह से बिना काम की वजह से फांके के दौर से गुजरना पड़ा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही यह वैश्विक महामारी देश और दुनिया से खत्म होगी और गीत-संगीत एक बार फिर से पटरी पर आ सकेगा। उन्होंने लोगों से भी कलाकारों को सहयोग के साथ उनकी आजीविका चलाने के लिए उन्हें काम देने की अपील भी की। इस दौरान विनय शर्मा, विकास अरोड़ा, सुनील सक्सैना, विशाल संगर, विपिन शर्मा ,जगदीश पनेसर, प्रियांशु जैन, पूर्णिमा जैन, मनु चतरथ, राजेश मनचंदा, पूजा शर्मा, रवि पनेसर,सार्थक जैन, हिमांशु शर्मा, सुनील कुमार, केशव गर्ग, अजय बधानी, सूरज, अमर गुप्ता, सिद्धार्थ चतरथ आदि भी मौजूद रहे।