“ऑपरेशन सत्य” अभियान के अंतर्गत पुलिस ने दबोचा नशा तस्कर

“ऑपरेशन सत्य” अभियान के अंतर्गत पुलिस ने दबोचा नशा तस्कर
ऋषिकेश- ऑपरेशन सत्य अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को 480 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है ।अभियुक्त अपने वाहन में प्रतिबंधित चरस ला रहा था जिसे चेकिंग अभियान के दौरान दबोच लिया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक /जनपद के पुलिस कप्तान के आदेशानुसार पुलिस ने इन दिनों जोरदार तरीके से शहर में ऑपरेशन सत्य अभियान छेड़ रखा है।
अभियान के तहत नशा तस्कर अंकित शर्मा पुत्र श्री चंद्र किरण निवासी खन्ना नगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार.मूल निवासी-वार्ड नंबर 3 नालागढ़ सोलन हिमाचल प्रदेश को चेकिंग के दौरान रानीपोखरी रोड फ्लाईओवर के पास नटराज चौक से आगे वाहन संख्या यूके 08-ए वी- 9068 के चालक को चेकिंग के लिए रोका तो उसके पास 480 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसके वाहन को सीज कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि “ऑपरेशन सत्य” अभियान के अंतर्गत ऐसे व्यक्ति जो चरस,गांजा,स्मैक आदि अवैध नशा बेचते हैं या सेवन करते हैं, के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। बकौल कोतवाली प्रभारी शाह के अनुसार अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।