भाजपाइयों ने उत्साह पूर्वक मनाई गांधी जयंती ,लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन

भाजपाइयों ने उत्साह पूर्वक मनाई गांधी जयंती ,लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन
ऋषिकेश -भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती के नेतृत्व में मंडल कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र दत्त सकलानी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांधीजी के सत्य अहिंसा और प्रेम के बल पर भारत को अंग्रेजों की दासता से मुक्ति दिलाई। आजादी के बाद भी वह इन्हीं विचारों को लेकर भारत के समाज के कल्याण के लिए कार्य करते रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने शास्त्री जी के विराट व्यक्तित्व को याद करते हुए कहां की शास्त्री जी के नेतृत्व में जब पाकिस्तान ने भारत पर आक्रमण किया भारत की फौज लाहौर तक प्रवेश कर गई थी। नगर निगम की महापौर अनीता मंगाई ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के विराट व्यक्तित्व एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए कहा ऐसे महान विभूतियों के पद चिन्हों पर हम सबको चलना चाहिए। कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता संजय शास्त्री ,इंद्र कुमार गोदवानी, एवं मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने भी संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पंच निष्ठाओं में गांधी वादी समाजवाद को भी स्वीकार किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ,पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन को याद किया ।कार्यक्रम में जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, वरिष्ठ नेता हरीश आनंद, पार्षद शिव कुमार गौतम ,अनीता तिवारी ,उषा जोशी, राकेश चंद्र ,भूपेंद्र राणा ,ऋषि राजपूत ,जयंत किशोर शर्मा ,बृजेश शर्मा ,महेशानंद ढौडियाल, माधव नौटियाल ,सचिन अग्रवाल,राकेश अग्रवाल, नितिन सक्सेना ,राजेश भट्ट ,अनीता रैना, उषा जोशी, रोमा सहगल ,अशर्फी राणावत ,रीना देवी ,रेखा चौबे, पुष्पा नेगी ,चंदू यादव ,जयप्रकाश ठेकेदार ,तेज बहादुर ,संजीव सिलस्वाल, संजीव पाल, रणवीर सिंह ,धर्मपाल गुप्ता, जितेंद्र आनंद ,प्रमोद शर्मा, प्रदीप दुबे ,अरविंद गुप्ता, सुजीत यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दिनेश सती एवं संचालन महामंत्री सुमित पवार ने किया।