कांग्रेसियों ने फूंका यूपी की योगी सरकार का पुतला

कांग्रेसियों ने फूंका यूपी की योगी सरकार का पुतला

ऋषिकेश- राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हुई बदसलूकी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उबाल का आलम है। घटना से गुस्साए कांग्रेसियों ने आज दोपहर कांग्रेस भवन के बाहर सांकेतिक जाम लगाकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का पुतला फूंका।

कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था चरमरा गयी है जहाँ महिलाओं , दलितों पर अत्याचार , बलात्कार आदि घटनाओं की बाढ़ सी आ गयी है ।उत्तर प्रदेश में आमजनमानस अपने आप को सुरक्षित महसूस नही कर रहा है ।हाथरस कांड की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के हाथरस दौरे को पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने , राहुल गांधी से हाथापाई करने उनको चोट पहुचाने की घोर निंदा की जाती है ।भाजपा का बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ का नारा उपहास बन कर रह गया है। महंत सारस्वत ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेसजनों की भावनाओ को दबाने का जो प्रयास कर रही है उसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेसजन भाजपा की अलोकतांत्रिक आचरण वाली सरकार के खिलाफ सड़को ओर सघर्ष करेंगे यदि आवश्यक हुआ तो कांग्रेसजन जेलों को भरने का काम भी करेंगे।
प्रदशर्नकारियों में मदन मोहन शर्मा , प्यारेलाल जुगरान , सुधीर राय ,अरविंद जैन , सतीश शर्मा , चंदन सिंह पंवार , राजकुमार तलवार , मनीष शर्मा , देवेंद्र प्रजापति , गौतम नौटियाल , इमरान सैफी , विवेक तिवारी , अजय धीमान , वीरेंद्र सजवाण ,नंद किशोर जाटव , रामकुमार भतालिया , विमला रावत ,सरोज देवरानी , जयपाल सिंह , राजेश गोयल , अशोक शर्मा , सजय भारद्वाज , रमेश गोंड़, तारा देवी , गीता सोढ़ी , लविश जायसवाल , रतनदेव रयाल , ऋषि कुमार , प्रदीप चंद्रा, राममूर्ति वर्मा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: