समाज में रक्तदान के लिए प्रेरणास्रोत बने रोहित बिजलवान एवं राजेन्द्र बिष्ट को अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा ने किया सम्मानित

समाज में रक्तदान के लिए प्रेरणास्रोत बने रोहित बिजलवान एवं राजेन्द्र बिष्ट को अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा ने किया सम्मानित
ऋषिकेश- अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के तत्वावधान में पेशावर कांड के महानायक वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि एवं राष्टीय रक्तदाता दिवस के अवसर पर समाज में रक्तदान के लिए प्रेरणास्रोत बने ब्लड डोनर इन ऋषिकेश संस्था के अध्यक्ष युवा समाजसेवक रोहित बिजलवान एवं पार्षद राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वृहस्पतिवार की दोपहर देहरादून रोड स्थित महासभा के कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदित्य मोहित नवानी एवं राष्ट्रीय सचिव डॉ राजे सिंह नेगी ने रक्तदान की अलख जगाने वाले दोनों युवाओं को माल्यार्पण करने के पश्चात प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदित्य मोहन ने कहा कि रक्त अनमोल है इसकी कीमत वही समझ सकते हैं जो कि सही समय पर रक्त मिल जाने के बाद नई जिंदगी पाने में कामयाब हो पाता है।उन्होंने कहा कि लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान की तुलना किसी दान या सहयोग से नहीं की जा सकती है।इस अवसर पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय सचिव समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान की इतनी तरक्की के बावजूद अभी तक रक्त का कोई विकल्प नहीं बन पाया है।उन्होंने कहा कि अपने लिए तो हर कोई जीता है जबकि रक्तदानी वो है जिनके खून से दूसरों को नई जिंदगी मिलती है और राष्ट्रीय स्वेच्छिक रक्तदान दिवस ऐसे ही दानी सज्जनों को समर्पित है।इस अवसर पर महासभा से जुड़ी शर्मिष्ठा पटेल,डोली सक्सेना,मोनिका पंवार,उत्तम सिंह असवाल,मनोज नेगी,सुरेंद्र कक्कड़,नीरज राणा उपस्थित रहे।