बिजली-पानी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार के खिलाफ गरजे कांग्रेसी, बिलों की जलाई होली

बिजली-पानी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार के खिलाफ गरजे कांग्रेसी, बिलों की जलाई होली

ऋषिकेश-उत्तराखंड वनाधिकार कांग्रेस के आह्वान पर आज बिजली-पानी निशुल्क देने के मुद्दे पर जल संस्थान कार्यालय पर बिजली पानी के बिलों की होली जलायी गयी।
वनाधिकार कांग्रेस के प्रणेता किशोर उपाध्याय ने उत्तराखंड की जनता का आह्वान करते हुये कहा कि वे अपने हक़-हक़ूकक़ों और अधिकारों की प्राप्ति के लिए सजग हों और अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिये उत्तराखंड राज्य आन्दोलन की तरह इस आन्दोलन को समर्थन दें।उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंडियों के साथ न्याय नहीं हुआ है, जिन मुद्दों को लेकर वनाधिकार कांग्रेस आज संघर्ष कर रही है, वे सब उत्तराखंडियों को देश आज़ाद होने के तुरन्त बाद मिल जानी चाहिये थीं।
उपाध्याय ने पुन: पुरज़ोर माँग की है की प्रदेश वासियों के पानी और बिजली के बिल तुरन्त सरकार वापिस ले और राज्य के निवासियों को भविष्य में निशुल्क बिजली- पानी दे।
उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंडियों को पुश्तैनी वनाधिकार और हक़ हक़ूक़ बहाल किये जाँय,उनको केंद्र सरकार की सेवाओं में आरक्षण दिया जाय, प्रतिमाह एक गैस सिलेंडर, बिजली और पानी निशुल्क दिया जाय।जड़ी-बूटियों पर स्थानीय समुदाय का अधिकार हो, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवायें निशुल्क हों, एक यूनिट आवास बनाने हेतु लकड़ी, बजरी व पत्थर निशुल्क दिया जाय, जंगली जानवरों द्वारा जन हानि पर 25 लाख रू. क्षतिपूर्ति व परिवार के एक सदस्य को पक्की सरकारी नौकरी दी जाय, फसल के नुक़सान पर प्रतिनाली रु 5000/- क्षतिपूर्ति दी जाय।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि डबल इंजन की सरकार को शीघ्र सभी मुद्दों पर संज्ञान लेना चाहिए और तुरन्त बिजली-पानी के बिलों को समाप्त कर नये बिलों में छूट देनी चाहिये अन्यथा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर सरकार की इन जनविरोधी नीतियों के विरूध्द आवाज़ उठाने का काम करेगी ।
कार्यक्रम में पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण,प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला,जयसिंह रावत,जयपाल जाटव,इन्द्रप्रकाश अग्रवाल,विजयपाल रावत,दिनेश ब्यास,देवेन्द्र रावत,बरफ सिंह पोखरियाल,प्रेमलाल शर्मा,विजयपाल पंवार,मनोज गुसाँई,राजेन्द्र गैरोला,गौरव राणा, मुकेश मनोडी,विक्रांत भारद्वाज,गोकुल रमोला,राव शहीद अहमद,देवेंद्र बैलवाल,निर्मल रागड,संदीप कलूडा,आशा सिंह चौहान,पूरण चन्द रमोला,विजय बिष्ट,सतीश रावत,विनोद चौहान,प्रिंस सक्सेना,देव पोखरियाल,दिनेश सकलानी, पार्षद राकेश मिंया, अजय रमोला,गौरव कुमार राणा,मंगल सिंह रावत, बिजेन्द्र कुमार, कैलाश सेमवाल आदि मौजूद थे ।
कार्यक्रम का संचालन भगवती सेमवाल ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: