फिट इंडिया फ्रीडम मूवमेंट मिशन के तहत आयोजित हुई युवाओं की दौड़ प्रतियोगिता

फिट इंडिया फ्रीडम मूवमेंट मिशन के तहत आयोजित हुई युवाओं की दौड़ प्रतियोगिता
ऋषिकेश – टिहरी के खेल विभाग द्वारा आयोजित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया, फ्रीडम मूवमेंट मिशन के दौरान टिहरी गढ़वाल के खेल विभाग द्वारा मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद कॉलेज से नरेंद्र नगर तिराहे तक युवाओं की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
गुरुवार को पूर्णानंद कॉलेज के मैदान से प्रारंभ दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ टिहरी के सहायक खेल निदेशक कृष्ण कुमार के संचालन में मुनी की रेती के थाना प्रभारी आरके सकलानी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। प्रतियोगिता के दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार द्वारा जारी की गई, गाइडलाइन के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया गया । दौड़ का शुभारंभ करने से पूर्व आरके सकलानी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवाओं के साथ सभी लोगों को अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए मॉर्निंग वॉक हो या शाम की वॉक का किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में बदलते खान-पान के कारण आमजन अनेकों बीमारियों से ग्रसित है । जिससे बचने के लिए अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और यह तभी स्वस्थ रह सकता है । जब हम अपने शरीर को योग व्यायाम के माध्यम से फिट रख सकेंगे। टिहरी के सहायक खेल निदेशक कृष्ण कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानमंत्री के आह्वान पर फिट इंडिया के प्रति लोगों में जागरूकता के साथ स्वास्थ के प्रति सचेत, वातावरण को स्वच्छ रखने के अतिरिक्त ,भारत सरकार के स्वच्छ गांव, नमामि गंगे अभियान मिशन को भी इस कार्यक्रम में जोड़ा गया है। इस प्रकार की के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रदेश केे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की भी प्रेरणा है यहां प्रतियोगिता फिट इंडिया मिशन के दौरान आज पूरे टिहरी जिले में आयोजित की गई है जिसमें हजारों की संख्या में प्रतिभागीयोंं ने प्रतिभाग क्या। इस अवसर पर खेल विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस चौहान, खेल अधिकारी पंकज पांडे, युवा कल्याण अधिकारी सुनील भारद्वाज, डॉ रेनू पांडे, सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।