शार्ट फिल्म “डोनेट आई” के कलाकारों को एम्स के नेत्र विभाग ने किया सम्मानित

शार्ट फिल्म “डोनेट आई” के कलाकारों को एम्स के नेत्र विभाग ने किया सम्मानित

ऋषिकेश- एक दृष्टिहीन व्यक्ति के जीवन में सिर्फ एक ही रंग होता है काला काला सिर्फ काला। आपका एक निर्णय उस व्यक्ति के जीवन में अंधकार को दूर कर सकता है और वह भी प्रकृति के इन रंगों के अनमोल खजाने को अपनी आंखों से देख सकता है।

उक्त विचार एम्स नेत्र विभाग की मेडिकल डायरेक्टर डानीति गुप्ता ने शॉर्ट फिल्म “डोनेट आई “पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार वितरित करते हुए व्यक्त किए ।अमन त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म जिसमें शहर की उभरती हुई कलाकार सान्या सचदेवा ने अपने बेहतरीन अभिनय से फिल्म के संदेश को सार्थक कर दिखाया कि अगर किसी नेत्रहीन को कोई व्यक्ति नेत्रदान कर दे तो उसके जीवन भी रंगों से सराबोर हो सकता है ।एम्स नेत्र विभाग की बिंदिया भाटिया व डा राजलक्ष्मी ने शानदार फिल्म के निर्माण के लिए समस्त यूनिट को बधाई दी। नेत्र विभाग की टीम के गुलाब सिंह ,संदीप गोसाई व अश्वनी विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि एम्स में 79 नेत्रहीनों को 1 वर्ष के अंदर नेत्र रोशनी मिली है। इस दौरान अमन त्यागी, सन्या सचदेवा ,अंकित कुमार, नंदिनी भाटिया, अभि कुमार, विशाल ,सचिन, कृष्णा, आशीष मोर्या, मोनू ,आशीष कुमार सहित एम्स हॉस्पिटल के डॉक्टर व नेत्र विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: