एसटीपी प्लांट के लोकार्पण से पूर्व सरकारी मशीनरी हरकत में ,महापौर ने ली महत्वपूर्ण बैठक

एसटीपी प्लांट के लोकार्पण से पूर्व सरकारी मशीनरी हरकत में ,महापौर ने ली महत्वपूर्ण बैठक

वर्चुअल बैठक के जरिए प्रधानमंत्री को करना है नमामि गंगे की योजना का उद्घाटन

ऋषिकेश -सीवरेज शोधन संयंत्र (एसटीपी) प्लांट के लोकार्पण से पूर्व नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने लक्कड़घाट मेंं अधिकारियों की बैठक लेकर तमाम तैयारियों का जायजा लिया।
सोमवार की दोपहर नगर निगम महापौर ने एक बेहद अहम बैठक में नमामि गंगे कार्यक्रम अर्नतगत तैयार किए गये एस टी पी प्लांट की तैयारियों को परखा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल वर्चुअल बैठक के माध्यम से उत्तराखंड की इस महत्वपूर्ण योजना का उद्घाटन किया जाना है।महापौर ने कहा कि नमामि गंगे की महत्वकांक्षी योजना निश्चित ही गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को पुनर्स्थापित करने में एक मील का पत्थर साबित होगी। गंगा के टैप होने के बाद

गंगा का जल अब स्वच्छ और अविरल रहेगा।उल्लेखनीय है कि मंगलवार को विडिओ कांफ्रेंसिंग के जरिए पी एम द्वाला गंगा स्वच्छता को लेकर शुरू की गई महत्वपूर्ण नमामि गंगे योजना के अंतर्गत ऋषिकेश ग्रामीण क्षेत्र के लक्कड़ घाट में नव निर्मित 26 एमएलडी क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्वाटन किया जाना है।जिसको लेकर कार्यक्रम स्थल तैयार किया गया है।जिसके निरीक्षण सहित व्यवस्थाओं का जायजा लेने कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी और जल संसाधन विकास से सम्बद्ध सरकारी समितियों के सदस्य एवं स्थानीय प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि मौके पर पहुँच रहे हैं।सोमवार की सुबह जल निगम के प्रबन्ध निदेशक एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी वी सी पुरोहित ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मन्त्रालय,भारत सरकार ) के प्रतिनिधियों के साथ 26 एमएलडी सहित 5 एम एल डी ढालवाला मुनिकीरेती एवं साढ़े सात एमएलडी क्षमता के चन्द्रेश्वर नगर स्थित एसटीपी का निरीक्षण किया।उसके कुछ देर बाद उपजिलाधिकारी आईएएस वरुण चौधरी एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य प्रान्त पर्यावरण प्रमुख विनोद जुगलान ने एन आई सी के अधिकारियों सहित मौके पर सम्प्रेषण एवं ऊर्जा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस दौरान जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ते हुए उपजिलाधिकारी ऋषिकेश से कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था का जायजा लिया।दोपहर बाद कार्यक्रम की मुख्यातिथि ऋषिकेश नगर निगम की महापौर ने कार्यक्रम स्थल पहुँचकर अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करते व्यवस्थाओं की जानकारी ली।मौके पर एन एम सी जी के अधिकारी प्रवीण कुमार मोतिहार,जल निगम के एमडी वीसी पुरोहित,विद्युत उपखण्ड अधिकारी राजीव कुमार,नमामि गंगे अनुरक्षण एवं निर्माण इकाई (गंगा)के परियोजना प्रबन्धक
ए के चतुर्वेदी, प्रवर अभियन्ता आर के सिंह,विनीत बेनीवाल,अमरीश थपलियाल,आनंद बधुला,विनोद सेमवाल,संजीव कुमार,सोमेंद्र कुमार सिंह एवं एन आई सी से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: