अपनी 2 सूत्रीय मांग को लेकर उत्तराखंड जन विकास मंच ने निकाला पैदल मार्च, सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ आयोजित

अपनी 2 सूत्रीय मांग को लेकर उत्तराखंड जन विकास मंच ने निकाला पैदल मार्च, सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ आयोजित
ऋषिकेश – उत्तराखंड जन विकास मंच के बेनर तले आज दोपहर शहर के व्यापरियों ने पैदल मार्च निकाल कर स्कूल फीस माफी के साथ ही पर्यटन व परिवहन उद्योग से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की मांग की। मंच से जुड़े सदस्यों ने गंगा त्रिवेणी घाट पर सरकार की गलत नीतियों को लेकर यज्ञ आयोजित कर सरकार की बुद्धि शुद्धि की कामना भी की।
सोमवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार उत्तराखंड जन विकास मंच के तत्वाधान में तीर्थनगरी के व्यापारियों ने त्रिवेणी घाट बाजार में पैदल मार्च निकाला। जिसमें व्यापारियों ने प्रदेश सरकार से पर्यटन एवं परिवहन उद्योगों से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है। इसके साथ ही व्यापारियों ने प्रदेश भर में स्कूल फीस पूरी तरह से माफ करने की भी मांग की है। पैदल मार्च त्रिवेणी घाट चौराहे से शुरू होकर त्रिवेणी घाट पर समाप्त हुआ। तत्पश्चात त्रिवेणी घाट पर व्यापारियों ने एक यज्ञ आहूत किया। जिसमें प्रदेश सरकार की बुद्धि शुद्धि और मांगे पूरी होने की मंगल कामना की गई।
उत्तराखंड जन विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि कुछ स्कूलों ने अभिभावकों के फीस न देने के कारण उनके बच्चों का रिजल्ट रोक दिया है। जो की पूरी तरह से अभिभावकों का उत्पीड़न है। जिसको लेकर सरकार को पहल करते हुए लॉकडाउन पीरियड के दौरान की स्कूल फीस पूरी तरह से माफ करनी चाहिए। इसके साथ ही व्यापारियों ने लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट झेल रहे पर्यटन एवं परिवहन उद्योगों से जुड़े लोगों को भी आर्थिक सहायता प्रदान करने की प्रदेश सरकार से मांग की है। मौके पर रामकृपाल गौतम, अनूप गुप्ता, राजू गुप्ता, राकेश गुप्ता, प्रवीण सिंह, ऋषि जयसवाल, श्याम बिहारी मौर्य, मुन्नालाल प्रजापति, सोनू गुप्ता, अनुपम पोरवाल, परविंदर कुमार, मिथुन कश्यप आदि व्यापारी उपस्थित रहे।