लायंस क्लब रॉयल ने आयोजित किया कोरोना का निःशुल्क जांच शिविर

लायंस क्लब रॉयल ने आयोजित किया कोरोना का निःशुल्क जांच शिविर
रविवार को आयोजित कैंप में 50 लोगों की जांच में कोविड संक्रमण के सामने आए चार मामले
ऋषिकेश- वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के बड़ते मामलों को देखते हुए देखते हुए लायंस क्लब रॉयल ने अपना पूरा फोकस कोरोना की निशुल्क जांच पर लगा दिया है।
स्थानीय प्रशासन के सहयोग से क्लब के द्वारा देहरादून रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर निशुल्क जांच की पहल की गई है। रविवार को आयोजित शिविर में एंटीजन टेस्ट के एलावा आरटी-पीसीआर कोविड-19 टेस्ट भी किया गया ।
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष लायन अभिनव गोयल ने बताया कि आज 50 एंटीजन किए गए जिसमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पहला व्यक्ति 40 वर्षीय व्यापारी है दूसरे 65 वर्षीय बुजुर्ग है और एक ही परिवार के पिता पुत्र पॉजिटिव आए हैं। कोराना की निशुल्क जांच के लिए क्लब की सकारात्मक पहल पर उपजिलाधिकारी जिलाधिकारी वरुण चौधरी ने सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि यह जनोपयोगी शिविर आगे भी चरणबद्ध श्रखंला के तहत इसी प्रकार आयोजित किए जाते रहेंगे।
शिविर में पहुंचे ए.डी.एम. वीर सिंह बुद्वियाल ने कहा कि लायंस क्लब रॉयल हमेशा से ही सामाजिक कार्य मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता रहा है। कोरोना महामारी में लायंस क्लब रॉयल का योगदान सराहनीय है। ए.डी.एम श्री गिरीश चंद गुणवंत ने भी क्लब के सामाजिक कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की।
शिविर के सफल आयोजन में लायंस क्लब रॉयल के अध्यक्ष अभिनव ,गोयल रीजन चेयरपर्सन पंकज चंदानी ,जोनल चेयर पर्सन राही कपाड़िया ,सचिव अंकुर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रशांत जमदग्नि, कार्यक्रम संयोजक धीरज मखीजा, सुशील छाबड़ा ,समाजसेवी निशांत मलिक, पुनीत गर्ग आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा।