आम आदमी पार्टी करेगी उत्तराखंड वासियों के सपनों को साकार-पंकज पैन्यूली

आम आदमी पार्टी करेगी उत्तराखंड वासियों के सपनों को साकार-पंकज पैन्यूली
ऋषिकेश- आम आदमी पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक पंकज पैन्यूली ने कहा कि उत्तराखंड में होने वाले आगामी चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी 70 में से 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़कर उत्तराखंड में सरकार बनाएगी। राज्य की जनता ने कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के कारण इन दोनों दलों को पूरी तरह से नकार दिया है।
पैन्यूली ने यह दावा रविवार को हरिद्वार मार्ग स्थित आम आदमी पार्टी के विधान सभा कार्यालय का उद्घाटन करने के उपरांत मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपनी कार्यप्रणाली के कारण दिल्ली में लोगों का विश्वास जीतकर सरकार बनाई है। उसी प्रकार उत्तराखंड में भी वह सरकार बनाने जा रही है, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बेरोजगारी स्वास्थ्य शिक्षा जैसे मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जाएगी और सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार के कारण उसे पूरी तरह नकार दिया है। उनका कहना था कि दिल्ली में उत्तराखंड के लगभग 30 लाख प्रवासी निवास करते हैं ।जिनकी मांग पर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव लड़ने जा रही है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के विस्तार को लेकर पार्टी के 16 प्रकोष्ठ का गठन भी करने जा रहे हैं ।जिसमें महिला ,युवा प्रकोष्ठ सहित अन्य प्रकोष्ठ भी शामिल है ।उन्होंने कहा कि राज्य में दोनों मुख्य राजनीतिक दलों से लोगों का मोहभंग होने के कारण बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ने जा रहे हैं। जिसके कारण आज ऋषिकेश में भी काफी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी के सदस्य बने हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी से जुड़े नए कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी प्रताप तलवार दिल्ली प्रकोष्ठ, अमित बिश्नोई ,नवीन मोहन, विजय पवार, दिनेश उनियाल ,जगदीश कोहली सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।