सुपर संडे रहा रोमांच के नाम, रंग बिरंगी राफ्ट से गुलजार हुई गंगा

सुपर संडे रहा रोमांच के नाम, रंग बिरंगी राफ्ट से गुलजार हुई गंगा
ऋषिकेश- सुपर संडे पर आज गंगा में रोमांच का पर्यटकों ने जमकर लुफ्त उठाया। खिलखिलाती धूप के बीच रविवार को गंगा दिनभर रंग बिरंगी राफ्टों से गुलजार रही।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में साहसिक गतिविधियों फिर से शुरू हो गए हैं ।लंबे लॉकडाउन के बाद ऋषिकेश में शुरू हुई रिवर राफ्टिंग के दूसरे पड़े रविवार का बेहद खुशगवार मौसम राफ्टिंग के लिए आए पर्यटकों के लिए एक यादगार दिन साबित हुआ। साहसिक खेलों के शौकीनों ने राफ्टिंग के जरिए जमकर लुत्फ उठाया।
शासन की तरफ से रिवर राफ्टिंग को ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद कल से रिवर राफ्टिंग शुरू हो गई थी। रिवर राफ्टिंग शुरू होने के साथ ही यहां पर्यटन व्यवसाय के वापस पटरी पर लौट आने की उम्मीद जगी है। आपको बता दें कि बीते मार्च से ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग बंद है। इससे संचालक परेशान थे।
गंगा में रंग-बिरंगी राफ्टें उतरने से व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं। इसके अलावा राफ्टिंग से जुड़े दूसरे लघु व्यवसायी भी खुश हैं। साहसिक खेलों के शौकीनों की गतिविधियां भी अब तीर्थनगरी में बढ़नी शुरू हो गई हैं।रविवार का दिन ब्रह्मपुरीऔर शिवपुरी क्षेत्र पर्यटकों की गतिविधियों से गुलजार रहा।
पीक प्वांइटों से पर्यटकों ने राफ्टिंग का जमकर लुत्फ उठाया।इन सबके बीच राफ्टिंग के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। उम्मीद है कि कोरोना का साया साहसिक पर्यटन से जल्द छट जाएगा।