विधानसभा अध्यक्ष के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मनोकामना को लेकर महिलाओं ने किया भजन कीर्तन

विधानसभा अध्यक्ष के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मनोकामना को लेकर महिलाओं ने किया भजन कीर्तन
ऋषिकेश- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ऋषिकेश एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कोरोना पॉजिटिव आने पर उनके दीर्घायु एवं शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए मीरा नगर स्थित माता के मंदिर में भजन कीर्तन किया गया।
इस अवसर पर महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष एवं कार्यक्रम की संयोजिका अनीता प्रधान ने कहा है कि करोना महामारी संपूर्ण विश्व में अपना विकराल रूप दिखा रही है और इस महामारी की चपेट में विधानसभा अध्यक्ष भी आए हैं । जिन्होंने विगत 6 माह से लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लॉकडाउन के कारण उत्पन्न हुई समस्या के समाधान के लिए राशन किट, वितरण भोजन वितरण तमाम कार्य किए।
अनीता प्रधान ने कहा है कि विगत 20 सितंबर को देहरादून में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए और वह देहरादून में ही होम क्वारंटाइन है।उनके दीर्घायु एवं शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए संपूर्ण प्रदेश में हवन, कृतन यज्ञ, दुग्धाभिषेक आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए मीरा नगर स्थित माता के मंदिर में हवन कीर्तन किया गया ताकि वह स्वस्थ होकर पुनः क्षेत्र की सेवा के लिए और अधिक सक्रियता के साथ हमारे बीच में पहुंचे। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका अनीता प्रधान, सीमा देवी कुसुम देवी, सोनी देवी, सीता देवी, उमा देवी , कमला देवी, विष्णु थापा , अनीता देवी, गीता, कमला, सोनी देवी आदि सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी ।