महिलाओं के शिल्पकार हुनर को निखारने के लिए दक्षता शिविर का शुभारंभ

महिलाओं के शिल्पकार हुनर को निखारने के लिए दक्षता शिविर का शुभारंभ
ऋषिकेश-भारतीय ग्रामोत्थान संस्थान ढालवाला द्वारा क्रियान्वित एवं जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित बोक्सा जनजाति की महिलाओं के उत्थान हेतु 21 दिवसीय महिला दक्षता कार्यक्रम ग्रामसभा खदरी बोक्साबस्ती गली नम्बर एक में शुरू हो गया।कार्यक्रम उद्धाटन करते हुए जनजाति मन्त्रालय भारत सरकार के उपक्रम ट्राइफेड के (आर एम) क्षेत्रीय प्रबन्धक ए ए अंसारी एवं पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ए ए अंसारी ने बताया कि बोक्सा जनजातीय महिलाओं को जूट एवं ऊनी उत्पादों के क्रियान्वयन की दक्षता सम्बन्धी प्रशिक्षण के लिए देश नामी संस्थान नेशनल फैशन डिजाइन संस्थान ( निफ्ड) से पारंगत सुश्री आयुषी तोमर को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।जो कि निरन्तर इक्कीस दिनों तक जनजातीय महिलाओं के मध्य उपस्थित रह कर शिल्पकार कार्य दक्षता का प्रशिक्षण देंगीं।भारतीय ग्रामोत्थान संस्थान के प्रमुख अनिल चन्दोला ने कहा कि भारतीय ग्रामोथान संस्थान एवं ट्राइफेड के संयुक्त प्रयासों से जनजातीय महिलाओं के प्रशिक्षण की यह कार्यशाला सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 25 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक तीन सप्ताह तक चलेगी।कार्यक्रम के संयोजन में पर्यावरण सचेतक एवं समाजसेवी विनोद जुगलान की भूमिका महत्वपूर्ण है।समाज को ऐसे समर्पित लोगों से प्रेरणा लेने की जरूरत है।समाजसेवी विनोद जुगलान ने उपस्थित जनजातीय महिला समूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से प्रशिक्षणार्थी महिलाओं की आर्थिकी का विकास होगा।जो महिलाएं प्रशिक्षण में दक्षता प्राप्त करेंगी उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को ट्राइफेड क्रय कर स्वयं बाजार उपलब्ध कराएगा।यह नारी जनजाति उत्थान की एक सराहनीय पहल है।ग्रामोत्थान संस्थान एवं केंद्र सरकार के इस संयुक्त प्रयास से नारी उत्थान आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।मौके पर बी जी एस के अनिल कुमार,समाजसेवी विनोद जुगलान,निफ्ड से आईं युवा प्रशिक्षिका सुश्री आयुषी तोमर,बीना पुण्डीर,पूर्व पंचायत सदस्या तुलसा देवी,पूजा कुमारी रजनी,कोमल कुमारी,हिमानी,कल्पना देवी,बबली देवी,गंगा देवी,आशा देवी,शर्मिला देवी,राखी कुमारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।