बारिश ने कर दी आरबीएम तटबंध की टेस्टिंग !

बारिश ने कर दी आरबीएम तटबंध की टेस्टिंग !

ऋषिकेश-ग्रामसभा खड़क माफ अन्तर्गत जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव के निर्देशों पर सिंचाई विभाग द्वारा बनाया गया आरबीएम तटबन्ध की टेस्टिंग बीती रात हुई बारिश ने कर दी।बारिश के कारण नदी के जलस्तर बृद्धि के साथ नदी में गाद आरही है।एक तीव्रगति के साथ आये पानी बहाव को आरबीएम के ढेर झेलने में सफल रहे।इससे पूर्व हल्की सी बारिश के बाद ही नदी का पानी गाँव की सीमा पर खादर के खेतों की ओर रुख करने लगता था।आरबीएम टैगिंग के साथ सिंचाई विभाग द्वारा किये जा रहे रिवर ट्रेंनिग कार्य का ग्रामीणों ने स्वागत किया है।

जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान का कहना है कि रिवर ट्रेनिंग से न केवल बाढ़ सुरक्षा प्रबन्धों में सहायता मिलेगी,बल्कि सदानीरा सौंग नदी का प्राकृतिक तौर पर रास्ता सुगम हो जाएगा।इससे नदी के दोनों छोर पर बाढ़ सुरक्षा हेतु पक्के तटबन्ध सहित सुरक्षा स्पर के निर्माण में आसानी होगी।परिणाम स्वरूप नदी के दोनों ओर समीपवर्ती गाँव खदरी एवं गोहरी माफी में बाढ़ आपदा से स्थाई राहत मिल सकेगी।ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे रीवर ट्रेनिंग कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लेते हुए संतोष जताया।मौके जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य विनोद जुगलान,नालन्दा शिक्षण संस्थान प्रमुख महावीर उपाध्याय,पूर्व सैनिक सुरेंद्र प्रसाद रयाल,भाजपा के पूर्व इकाई अध्यक्ष मणिराम रयाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: