परिवहन कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ युवक ने शुरू किया “आमरण अनशन”

परिवहन कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ युवक ने शुरू किया “आमरण अनशन”

ऋषिकेश- ऋषिकेश परिवहन कार्यालय (ए आर टी ओ)सहित उत्तराखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में आज से एक युवक ने हरिद्वार रोड़ स्थित पंजाब सिंध क्षेत्र इण्टर कालेज के बाहर आमरण अनशन शुरू कर दिया।

आमरण अनशन पर बैठे युवक संजीव रावत ने बताया कि वह ए आर टी ओ कार्यालय के बाहर फोटो स्टेट का काम करता है।पिछले काफी अर्से से वह महसूस कर रहा है कि ऋषिकेश के परिवहन विभाग का कार्यालय लूट का अड्डा बन चुका है जहां तमाम नियम कायदे कानूनों को ताक पर रखकर अपने वाहन संबंधी कार्य करवाने एवं लाइसेंस बनवाने के लिए आये लोगों को लूट का शिकार बनाया जाता है।दलाली के इस खेल में छोटा बड़ा हर कर्मचारी और अधिकारी शामिल रहता है।इसके को लेकर उसने संषर्घ शुरू किया तो तमाम तरह के दबाव उसपर डाले गये।विभागीय भ्रष्टाचार के मामले में परिवहन विभाग को देश में नंबर एक बताते हुए उन्होंने कहा जब तक विभागीय भ्रष्टाचार पर नकेल नहीं कसी जाएगी उनका आंदोलन जारी रहेगा ।आमरण अनशनकारी के समर्थन में सुरेंद्र नेगी व गौरव राजपूत ने भी धरने पर बेठकर अपना सर्मथन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: