गमगीन माहौल में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष स्वर्गीय शिव मोहन मिश्र को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

गमगीन माहौल में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष स्वर्गीय शिव मोहन मिश्र को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
ऋषिकेश- कांग्रेस भवन में कार्यकारी अध्यक्ष स्व0 शिवमोहन मिश्र के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस जनों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनको याद कर श्रद्धांजलि प्रदान की।
इस दौरान माहौल पूरी तरह से गमगीन बना रहा
मंगलवार को कांग्रेस भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा शिवमोहन मिश्र अल्प आयु में इस संसार को छोड़ गये ।यह बहुत ही दुखद और असहनीय है जिससे कांग्रेस परिवार बुरी तरह टूट गया है ।उनके नगर कांग्रेस कमेटी के चार वर्षों के कार्यकाल में कांग्रेस व कांग्रेसियों को जोड़ने काम किया साथ ही हर वर्ग के लोगों को सम्मान देना उनकी आदत में शुमार था।वह समाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में हमेशा लोगों की सेवा का भाव रखते थे उनके योगदान को सदैव याद रखा जायेगा।
प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि स्व0 शिव मोहन मिश्र के कांग्रेस संगठन के लिये दिये योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता ना ही उनकी पूर्ति की जा सकती है वे हमेशा हमारे हृदय में जीवित रहेंगे।वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुधीर राय ने बताया कि मैं और स्व0 शिवमोहन बाल सखा थे उनके साथ बिताये बचपन के दिनों को याद करता हूँ तो ऐसा लगता है कि भाई शिवमोहन अभी हमारे बीच में आकर बोल पड़ेंगे।उनके राजनीतिक व समाजिक कार्यों को नहीं भुलाया जा सकता ।
पार्षद राकेश सिंह व कांग्रेस नेता दीपक जाटव ने कहा कि बड़े भाई स्व0शिवमोहन की हमेशा सकारात्मक सोच रही वह हमेशा कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हिम्मत बढ़ाने का काम करते थे चाहे वह चुनाव हो या कोई समाजिक कार्य हो। वो हमेशा हम लोगों को हिम्मत बढ़ाकर आगे बढ़ने की सलाह देते थे ।
श्रद्धांजलि सभा में अरविन्द जैन,प्रदीप जैन,डा0केएस राणा, जय सिंह रावत,पार्षद मनीष शर्मा,पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद जगत नेगी,पार्षद शकुन्तला शर्मा,पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, पार्षद भगवान सिंह पंवार,पार्षद अजीत सिंह गोल्डी, नन्द किशोर जाटव,विजयपाल सिंह रावत,प्यारे लाल जुगरान, राजेन्द्र गैरोला,महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधु जोशी, युंका अध्यक्ष अमरजीत धीमान, विजयपाल पंवार,तनवीर सिंह,जयपाल सिंह,मनोज गुसाँई,अशोक शर्मा, प्रिंस सक्सेना,संजय शर्मा, राजेश शाह, जीतू मुखर्जी, गौरव यादव गोल्डी, सोनू पाण्डेय, ओम सिंह पंवार, लवीश, अमरजीत पासी,जगजीत सिंह जग्गी, दीपक जाटव,चन्द्रकान्ता जोशी, उमा ओबरॉय, राजेश कुमार, संजय टण्डन, प्रवीण गर्ग, जितेन्द्र यादव, विवेक तिवारी, गब्बर सिंह कैन्तुरा, पुरंजय भारद्वाज आदि मौजूद रहे।