“कोरोना “को थामने के लिए व्यापार मंडल नगर निगम प्रशासन को करेगा पूर्ण सहयोग

“कोरोना “को थामने के लिए व्यापार मंडल नगर निगम प्रशासन को करेगा पूर्ण सहयोग
ऋषिकेश- वीडियो कांफ्रेंस में शहर के व्यापारियों एवं नगर निगम महापौर ने कोरोना की विस्फोटक होती स्थिति पर गहन विचार मंथन किया। व्यापार मंडल ने महामारी को लेकर नगर निगम एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे तमाम अभियान में पूर्ण सहयोग करने का करने की बात कही।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल युवा इकाई जिला देहरादून के जिलाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने बताया कि युवा व्यापार मंडल की जिला इकाई के तत्वावधान में वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कान्फ्रेंस में शिरकत करते हुए शहर में वैश्विक महामारी के बड़ते प्रकोप एवं डेंगू के मामले सामने आने पर चिंता जताते हुए व्यापारियों से सुझाव मांगें जिनपर कारवाई का आश्वासन महापौर द्वारा दिया है।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई वार्ता में नगर के 40 युवा व्यापारी एवं नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर कार्यकारी अध्यक्ष संजय व्यास, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ,प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष कोहली ने वार्ता में विचार विमर्श करने के पश्चात कई सुझाव नगर निगम महापौर के सामने रखे ।
जिलाध्यक्ष युवा इकाई प्रतीक कालिया ने बताया महापौर ने व्यापार मंडल द्वारा दिए गए सुझाव पर हर बृहस्पतिवार को बाजार में सैनिटाइजेशन करने पर सहमति जताई।वीडियो कांफ्रेंस में सुशील छाबड़ा , धीरज मखीज, उदय जैन, संजय पवार , पंकज चंदानी, धीरज अग्रवाल , विवेक वर्मा, पुनीत गुप्ता , लोकेश कटारिया , वैभव गोयल आदि शामिल रहे।