अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा ने ‘डॉ राजे सिंह नेगी “को दिया” कोरोना वारियर्स “का सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा ने ‘डॉ राजे सिंह नेगी “को दिया” कोरोना वारियर्स “का सम्मान
ऋषिकेश-अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के तत्वाधान में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हरिपुर कलां स्थित एक निजी होटल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल,यूपी विधायक उपेंद्र सिंह महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनन्द गिरि महाराज, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद गिरी महाराज,ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला एवं अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदित्य मोहित नवानी ने संयुक्त रुप से मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
इस मौके पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य मोहित नवानी ने बताया कि 22 मार्च से जारी हुए लॉकडाउन में कोरोना के खिलाफ जिन पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों,जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगो ने अपनी जान जोखिम में डालकर जिस प्रकार से देश एवं जनसेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है ऐसे कोरोना योद्वाओं को उनकी संस्था द्वारा आज सम्मानित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यातिथि एवं सम्मानित अतिथियों द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी के साथ क्षेत्र के यातायात पुलिस कर्मियों,बिजलीकर्मियों,सफाईकर्मियों के साथ ही स्थानीय पत्रकारगणों को अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि इन सभी कोरोना वॉरियर्स ने कोरोना काल मे हर जरूरतमंदों तक मदद पहुचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री संतोष कश्यप,भाजपा नेता मनोज जखमोला, ग्राम उपप्रधान मनोज शर्मा,विक्रांत भारद्वाज,जितेंद मिश्रा, शर्मिष्ठा पटेल,भावना भट्ट,समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।