नमामि गंगे योजना के तहत बने नवनिर्मित सीवरेज प्लांट का पीएम करेंगे वर्चुअल उद्घाटन !

नमामि गंगे योजना के तहत बने नवनिर्मित सीवरेज प्लांट का पीएम करेंगे वर्चुअल उद्घाटन !
ऋषिकेश-गंगा स्वच्छता से जुड़े बृहद नमामि गंगे योजना के तहत नव निर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एसटीपी जिनमें 6 एमएलडी ढालवाला,साढ़ेसात एमएलडी चन्द्रेश्वर नगर और उत्तराखंड के सबसे बड़े 26 एम एल डी क्षमता के श्यामपुर लक्कड़ घाट स्थित एसटीपी के पीएम मोदी द्वारा वर्चुअल उद्घाटन को लेकर केंद्र से आये समीक्षक दल के सदस्य श्यामपुर स्थित लक्कड़ घाट संयन्त्र पर पहुँचे।जहाँ उन्होंने नमामि गंगे के परियोजना प्रन्धक अनुरक्षण एवं निर्माण इकाई (गंगा) ए के चतुर्वेदी एवं नमामि गंगे जिला क्रियान्वयन समिति के सदस्य पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान सहित परिसर का निरीक्षण कर स्थान की नाप जोख की।
समीक्षक दल के सदस्यों में भारत सरकार के उपक्रम (आईटीडीसी) भारत पर्यटन विकास निगम के प्रबन्धक चैतन्य शर्मा एवं एवं सह अधिकारी विक्रम सोनी सहित कार्यक्रम प्रबन्धन से जुड़े अन्य लोग शामिल रहे।इसके पश्चात समीक्षक दल के सदस्यों ने चन्द्रेश्वर नगर स्थित एसटीपी होते हुए ढाल वाला स्थित प्लांट का न केवल निरीक्षण कर जायजा लिया बल्कि स्थान प्रबन्धन को लेकर परिसर के अंदर खाली जगह की भी नाप जोख की।कार्यक्रम तीनों जगह होगा या एक जगह इस प्रश्न के उत्तर में समीक्षा अधिकारी ने कुछ भी कहने से इंकार किया।कार्यक्रम पीएमओ से जुड़ा होने के कारण अधिकारी सवालों के जवाब देने से बचते नजर आए,उन्होंने बस इतना कहा हमारा कार्य समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को रिपोर्ट देना है।उसी में लगे हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम सितम्बर माह के अंत में होने की पूर्ण संभावना है लेकिन स्थानीय प्रशासन के लिए कार्यक्रम स्थल तक सड़क,कार्यक्रम स्थल पर सौ से अधिक लोगों के लिए शौचालय की व्यवस्था के साथ साथ इंटरनेट सेवा और सामाजिक दूरी के पालन कराने जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है।खासकर चन्द्रेश्वर नगर जैसे क्षेत्र में सामाजिक दूरी का पालन करना प्रसाशन के लिए चुनौती पूर्ण कार्य होगा।मौके पर नमामि गंगे जिला क्रियान्वयन समिति के सदस्य कार्यदायी संस्था एमिट के निदेशक आशु गर्ग,उत्तम सिंह पंवार,विनीत बेनीवाल,विनोद सजवाण,अनंत भदुला,धर्मेंद्र कुकरेती,सुशील बहुगुणा,वेद प्रकाश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।