गर्भवती महिला की कांस्टेबल मनोज बिष्ट ने रक्त देकर बचाई जान

गर्भवती महिला की कांस्टेबल मनोज बिष्ट ने रक्त देकर बचाई जान
ऋषिकेश- अपनी सेवा भाव के कार्यो से ऋषिकेश की मित्र पुलिस लगातार समाज के लिए मिसाल पेश कर रही है। एक बार फिर से एक पुलिस के एक जवान ने गर्भवती महिला को रक्तदान कर उसकी जिंदगी बचाने का काम किया है। महिला की ऑपरेशन के बाद हुई डिलीवरी में लक्ष्मी रूपी बेटी का जन्म हुआ, जिसके बाद परिवार में खुशियों का माहौल है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवास विकास निवासी अनुज कुमार ने कोतवाली प्रभारी रितेश शाह से संपर्क कर उन्हें अवगत कराया गया कि उसकी पत्नी सुनीता का ऑपरेशन होना है जिसके लिए रक्त की आवश्यकता है। जानकारी मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कोतवाली प्रभारी शाह द्वारा तमाम पुलिसकर्मियों को रक्तदान के लिए आगे आने के लिए कहा गया जिसके जिस पर कोतवाली ऋषिकेश के कांस्टेबल मनोज बिष्ट द्वारा स्वेच्छा से गर्भवती महिला के ऑपरेशन के लिए रक्तदान किया गया।इससे पूर्व ऋषिकेश पुलिस द्वारा ब्लड बैंक को पूर्व में किए गए रक्तदान से दो यूनिट ब्लड दिलवाया गया। जिससे गर्भवती महिला का सफल ऑपरेशन हुआ एवं उनके यहां पुत्री का जन्म हुआ। पुलिस द्वारा तत्काल रक्त की व्यवस्था किए जाने से गर्भवती महिला के परिवारवालों द्वारा ऋषिकेश पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की है।