राज्य मंत्री सिंघल ने फूड इंस्पेक्टर को दिए राशन कार्डो को तत्काल ऑनलाइन कर राशन वितरित करने के निर्देश

राज्य मंत्री सिंघल ने फूड इंस्पेक्टर को दिए राशन कार्डो को तत्काल ऑनलाइन कर राशन वितरित करने के निर्देश

ऋषिकेश- राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने तीर्थ नगरी में कोरोनावायरस के बड़ते मामलों पर गहरी चिंता जताते हुए फूड इस्पेक्टर से आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवीन राशन कार्ड के वितरण में ऑनलाइन व्यवस्था जल्द से जल्द लागू होनी चाहिए। ताकि गरीब आदमी को सरकारी राशन से वंचित न रहना पड़े।
उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस काल में जरा सी लापरवाही किसी को भी अकाल मौत तक राज बना सकती है। सरकारी महकमों को और मुस्तैदी के साथ कार्य करने की जरूरत है।

सोमवार की दोपहर गढ़वाल मंडल विकास निगम के कैंप कार्यालय में फूड इंस्पेक्टर विजय डोभाल ने राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल से मुलाकात की। इस दौरान जीएमवीएन के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री सिंघल ने फूड इंस्पेक्टर से कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा वितरित की गई खाद्य सामग्री की जानकारी लेने के साथ ही नवीन राशन कार्डों को ऑनलाइन कर राशन वितरित हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर पंकज शर्मा जी, मदन कोठारी ,वीरेंद्र भारद्वाज, शिव सिंह बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: