सरकार लगाए अश्लीलता परोसने वाले विज्ञापनों पर रोक- अमित वत्स

सरकार लगाए अश्लीलता परोसने वाले विज्ञापनों पर रोक- अमित वत्स

ऋषिकेश- नगर के अधिवक्ता अमित वत्स ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से अश्लील विज्ञापनों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। एक जारी बयान में अधिवक्ता अमित वत्स ने कहा कि आज जिस तरह देश में रेप की घटनाएं बढ़ी हैं, वह मानवता को तो शर्मसार करती ही हैं, घटनाओं की जघन्य प्रकृति इससे भी कहीं ज्यादा लोमहर्षक और चिंताजनक है।

इन घटनाओं को रोकने के लिए अन्य उपायों के अलावा वैसे विज्ञापनों पर भी रोक लगानी होगी, जो ऐसी मनोवृत्ति को उकसाते हैं।विज्ञापनों में बढ़ती अश्लीलता बच्चों पर गहरा प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है और युवाओं को नैतिक रूप से भ्रष्ट बना रही है।
हालत यह है कि पानी के बोतल से लेकर पचास हजार रुपये की वस्तुओं के विज्ञापन में अश्लीलता का प्रदर्शन है।ऐसा लगता है, जैसे भारतीय उपभोक्ता समाज केवल अश्लीलता की ही भाषा समझता है।इस बात को मानना होगा कि अगर ऐसे अश्लील विज्ञापन कंपनियां के उत्पादों की बिक्री और कमाई बढ़ाते हैं, तो समाज में बलात्कार जैसी घटनाओं को भी बढ़ावा देते हैं।उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को ऐसे विज्ञापनों पर अविलंब रोक लगानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: