सेवा सप्ताह के अंतिम दिन स्पीकर ने जरूरतमंदों को बांटी राशन किट

सेवा सप्ताह के अंतिम दिन स्पीकर ने जरूरतमंदों को बांटी राशन किट
ऋषिकेश – ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत साहब नगर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस सप्ताह के अंतिम दिन आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 70 जरूरतमंदों को राशन की किट वितरित की साथ ही विधायक निधि से आंतरिक मोटर मार्ग बनाने की भी घोषणा की ।
साहब नगर में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संपूर्ण देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया जिसमें पूरे सप्ताह भर मानव कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहा, विगत दिनों संसद सत्र के दौरान कृषि विधेयक लाना कृषको के लिए हितकारी साबित होगा ।उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि इस विधेयक के पारित होने से देश भर के करोड़ों किसानों को लाभ होगा ।विधानसभा अध्यक्ष ने राशन वितरण के अवसर पर कहा है कि लॉकडाउन के कारण लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हुई है साथ ही रोजगार के अवसर भी समाप्त हुए हैं ऐसे में जरूरतमंद लोगों को यह राशन किट कुछ समय के लिए राहत जरूर देगा।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मास्क का प्रयोग, एवं सामाजिक दूरी, सैनिटाइजर का उपयोग अत्यंत आवश्यक है ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके।
इस अवसर पर डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल , प्रधान भगवान सिंह मेहर, प्रधान सोबन सिंह कैंतूरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, समां पवार, अनीता राणा, भूपेंद्र रावत, जगदंबा प्रसाद बडोनी, संदीप रावत आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के संयोजक रोशन कुड़ियाल ने किया ।