गौशाला का निरीक्षण कर महामंडलेश्वर संत कृष्णाचार्य महाराज से विधानसभा अध्यक्ष ने लिया आशीर्वाद

गौशाला का निरीक्षण कर महामंडलेश्वर संत कृष्णाचार्य महाराज से विधानसभा अध्यक्ष ने लिया आशीर्वाद
ऋषिकेश – मायाकुंड कृष्ण कुंज आश्रम एवं गोशाला में पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत गौशाला का निरीक्षण किया एवं कृष्णाचार्य महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कृष्ण कुंज गौशाला में अधिकांश देसी गायों का पालन पोषण होता है l गौ पालन का कार्य पुण्य से प्राप्त होता है और कष्ट का निवारण होता है l उन्होंने कहा है कि भारतीय संस्कृति में गौ के महत्व को विभिन्न रूपों में प्रदर्शित किया गया जो हर दृष्टि से मनुष्य के लिए कल्याणकारी है । कहा कि, कृष्ण कुंज आश्रम में गायों की देखभाल तथा उनकी सेवा लंबे समय से आश्रम में रहने वाला संत समाज कर रहे हैं । उन्होंने कहा है कि गाय के दर्शन एवं सेवा से मनुष्य पाप मुक्त होते हैं । उन्होंने इस अवसर पर कृष्णाचार्य महाराज द्वारा गौ सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की सराहना की । विधानसभा अध्यक्ष ने कृष्णाचार्य महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि अयोध्या में भगवान रामचंद्र के मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर महाराज श्री अयोध्या पहुंचे थे। वहां से उन्होंने जो प्रसाद प्राप्त किया वह उनको भी भेंट किया । इस अवसर पर कृष्ण कुंज आश्रम के महाराज कृष्णाचार्य ,विभिन्न संस्थाओं से जुड़े पंडित रवि शास्त्री , स्थानीय पार्षद मनीष मनवाल, चेतन शर्मा, कौशल बिजलवान, राजेश थपलियाल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।