त्रिवेंद्र रावत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेसियों को होना होगा एकजुट- राजपाल खरोला

त्रिवेंद्र रावत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेसियों को होना होगा एकजुट- राजपाल खरोला
ऋषिकेश- श्यामपुर व रायवाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के खैरी कला नेपाली फार्म स्थित कांग्रेस भवन मे आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की एक बैठक आहूत की गई जिसमें हरिपुर कला रायवाला प्रतीत नगर खांड गांव गौरी माफी छेदरवाला ,साहब नगर, श्यामपुर, खदरी,भट्टोंवाला, गुमानीवाला,गड़ी ग्राम सभा के प्रधान पूर्व प्रधान बीडीसी ग्राम सभा अध्यक्ष ब्लॉक इकाइयों के पदाधिकारीयो ने भाग लिया
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक प्रत्याशी राजपाल खारोला ने कहा की सभी कांग्रेसी जनों को एकजुट होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मुखर होना चाहिए और आपसी मनमुटाव छोड़कर कांग्रेस की नीतियों और पिछली कांग्रेस सरकार के किए हुए कार्यों को जनता तक पहुंचाना होगा तभी कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बन पाएगी ।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा की दोनों ब्लॉक अध्यक्षों को अति शीघ्र बूथ कमेटिया बनाकर कांग्रेस की नीति को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करना चाहिए ।एआई सीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ लगातार बी जे पी की पोल खोलनी चाहिए। पूर्व मंडी समिति के सभापति जय सिंह रावत ने कहा की किसानों के ऊपर हो रहे केंद्र सरकार के अत्याचारों को किसान बर्दाश्त नहीं करेगा और सरकार के खिलाफ लामबंद होगा सभा में रायवाला ब्लॉक अध्यक्ष बर्फ सिंह पोखरियाल श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत पूर्व प्रधान विजयपाल रावत, हरिपुर के पूर्व प्रधान प्रेमलाल शर्मा, प्रधान ध्यान सिंह असवाल प्रधान जयेंद्र रावत, प्रेम किशोर जुगराज, पूर्व प्रधान सतीश रावत, राजेंद्र गैरोला, विक्रांत भारद्वाज अनिल शर्मा, विजयपाल रावत देव पोखरियाल, मनोज गुसाईं, अर्जुन रंगड़, प्रदीप कुमार सुभाष ज़ख्मोला आदि काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।