कोरोनाकाल में युवाओं का रक्तदान के लिए आगे आना एक प्रशंसनीय कदम- अनिता ममगाई

कोरोनाकाल में युवाओं का रक्तदान के लिए आगे आना एक प्रशंसनीय कदम- अनिता ममगाई
रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर युवाओं ने किया रक्तदान
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य भाजयुमो ने राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आयोजित किया रक्तदान शिविर
ऋषिकेश- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा सप्ताह के अंतर्गत नगर निगम पार्षद एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मंत्री राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में वीरभद्र मंडल भाजयुमो के द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 42 यूनिट रक्त एकत्र किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि कोरोना काल में युवाओं का रक्त दान के लिए आगे आनी बेहद प्रंशसनीय है।इससे कई जानें बचाई जा सकेंगीं।उन्होंने कोरोना की जंग जीत चुके लोगों से प्लाजमा डोनेशन के लिए भी आह्वान किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एनएस तोमर ने कहा कि युवाओं को रक्तदान के लिए राजकीय चिकित्सालय हर समय हर संभव सहायता प्रदान करवाएगा और रक्तदान के लिए प्रेरित भी करेगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम सह संयोजक पार्षद वीरेंद्र रमोला,अरविन्द चौधरी,श्यामपुर मण्डलअध्यक्ष गणेश रावत,पार्षद सुंदरी कंडवाल ,रवि शर्मा ,योगाचार्य विजय जुगरान, हिन्दू जागरण मंच उपाध्यक्ष शुभम तिवारी रोहित बिजलवान राकेश कोठियाल रंजन अंथवाल आदि ने रक्तदान में विशेष सहयोग प्रदान किया। रक्तदान करने वालों में राज मिश्रा ,नितेश बहुखंडी, संदीप रावत अनूप ऋषि अंकित पाल विजय थापा आकाश रावत अमन कोठियाल ,नेहा थापा,अनुज ,संजय , आशु राणा विवेक आर्य ,राकेश कोठियाल कुणाल बाल्मीकि, सचिन गुप्ता अमन निषाद ,विजय जुगरान अजय गोयल, अमित पाल ,शुभम तिवारी ,अंकित सैनी, रवि शाह नितेश ,आशीष जोशी,आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।