शराब के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी

शराब के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी
ऋषिकेश-पुलिस महकमे के उच्च अधिकारियों के आदेश पर ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने तीर्थ नगरी में नशे के कारोबारियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन अभियान छेड़ रखा है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के नेतृत्व में पिछले 1 वर्ष के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा नशे के सौदागरों पर लगाम कसने के साथ-साथ शराब का गोरख धंधा करने वाले कई तस्करों को जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं उन्हें उनके सही ठिकाने जेल भेजा गया है।
अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने आज सुबह टिहरी बस अड्डा ऋषिकेश के पास चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को रोककर चेक किया तो उसके पास एक कट्ठै में 60 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद हुई। अभियुक्त की पहचान सोनू चौहान पुत्र स्वर्गीय स्वरूप सिंह चौहान निवासी भल्ला फार्म श्यामपुर ऋषिकेशउम्र 46 वर्ष के रूप में हुई है।अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त को समय से न्यायालय में पेश किया जाएगा।