विधानसभा अध्यक्ष ने ली निर्माणाधीन मोटर मार्गों की जानकारी

विधानसभा अध्यक्ष ने ली निर्माणाधीन मोटर मार्गों की जानकारी
ऋषिकेश – ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित मोटर मार्गो की प्रगति के संबंध में आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के सचिव आर.के सुधांशु से जानकारी प्राप्त की एवं जो मोटर मार्ग निर्माणाधीन है उन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में आंतरिक एवं बाह्य मोटर मार्ग बड़ी संख्या में निर्माण हो रहे हैं ।इसके साथ ही अनेक मोटर मार्ग प्रस्तावित है । जिसका निर्माण कार्य शीघ्र होना है । इस संबंध में आज अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके सुधांशु को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिन मोटर मार्गो का कार्य प्रगति पर है उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए और जो विभिन्न क्षेत्रों में प्रस्तावित मोटर मार्ग है उनका कार्य प्रारंभ किया जाए।उन्होंने कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन मोटर मार्गो में गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा , साथ ही समय सीमा के अंतर्गत सभी मोटर मार्गों को पूरा किया जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए ।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के सचिव आर के सुधांशु ने कहा है कि निर्माण कार्यों में तेजी लाने के बारे में अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है।