प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ाया देश का मान -कृष्ण कुमार सिघल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ाया देश का मान -कृष्ण कुमार सिघल
ऋषिकेश-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वां जन्मदिन ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान एवं फल वितरण कर जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की।
“प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी” के “जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी श्यामपुर मंडल के अध्यक्ष गणेश रावत , प्रभारी अमित डबराल , युवा मोर्चा अध्यक्ष अमन कुकरेती , जिला पंचायत सदस्य रीना रागंड़ के नेतृत्व में श्यामपुर क्षेत्र में मिष्ठान एवं फल वितरित” किए गए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए गढवाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि वर्षों बाद देश को नरेंद्र मोदी के रुप में एक ईमानदार प्रधानमंत्री मिला है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से तरक्की कर रहा है। दुनिया भर में भारतवासियों को सम्मान की निगाह से देखा जा रहा है और यह सब प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से ही संभव हो सका है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के निर्माता हैं। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की तरह ही भारत का सबल-समृद्ध सृजन किया है। इस दौरान भाजपा के जयेष्ठ व श्रेष्ठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।