ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने किया पुरस्कृत

ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने किया पुरस्कृत
ऋषिकेश-लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के तत्वावधान में टीचर्स डे के उपलक्ष में आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को आज सम्मानित किया गया।
लायंस क्लब के अध्यक्ष ने लायन अभिनव गोयल ने बताया की क्लब द्वारा ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए व्हाट्सएप के माध्यम से निबंध लिखकर क्लब को भेजे थे जिसमें से टॉप टेन को शॉर्टलिस्ट करके क्लब द्वारा एसडीएम वरुण चौधरी को भेजे गए थे ।उनके द्वारा विजेताओं का चयन किया गया है।
कार्यक्रम संयोजक सुशील चावड़ा एवं सुमित चोपड़ा ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता को सीनियर एवं जूनियर दो वर्गों में बांटा गया था।
सीनियर वर्ग में निर्मल ज्ञानदीप एकेडमी की नौवीं कक्षा की छात्रा मानसी तिवारी प्रथम, वंशिका अग्रवाल द्वितीय व मानसी चोपड़ा तृतीय रही व जूनियर वर्ग में निर्मल ज्ञानदीप एकेडमी की आठवीं कक्षा की छात्रा आशिया रावत प्रथम रही व अनवेषा पाल द्वितीय एवं प्रतीक्षा डंगवाल को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।सभी पुरस्कार चोपड़ा यूनिफार्म द्वारा प्रायोजक किए गए थे।इस अवसर पर लायंस क्लब रॉयल के अध्यक्ष अभिनव गोयल, सचिव अंकुर अग्रवाल ,आशीष अग्रवाल ,सुशील छाबड़ा ,सुमित चोपड़ा ,पुनीत गर्ग ,धीरज मखीजा आदि उपस्थित थे।