खाई लांंघ कर खेतों में घुसा हाथी,किसानों की सतर्कता से भागा वापस

खाई लांंघ कर खेतों में घुसा हाथी,किसानों की सतर्कता से भागा वापस

ऋषिकेश-ग्राम सभा खड़क माफ के खादर क्षेत्र में जँगली हाथी और किसानों जद्दोजहद चल रही है।छोटे और मंझले वन्यजीवों के अतिरिक्त जँगली हाथी खेतों की ओर जोर मार रहा है।वन्यजीवों की आमद को रोकने के लिए खोदी गयी हाथी रोधी खाई में मलबा हटाने का कार्य वन विभाग द्वारा कल शुरू किया गया था,देर शाम होजाने के कारण कुछ कार्य लम्बित रह गया था।वहीं से मौका पाकर जँगली हाथी खाई में घुस गया और पैर टिका कर सौर ऊर्जा बाड़ तोड़कर स्थानीय कृषक विनोद जुगलान एवं उनके भाईयों के खेतों से होता हुआ रोशन उपाध्याय और राजेश जुगलान के खेत में प्रवेश कर गया।उधर दूसरी ओर वन्यजीवों की आमद से परेशान किसान पहले से ही खेतों में रखवाली कर रहे किसानों को जब सुरक्षा बाड़ टूटने की आवाज आई तो वे सजग होगये और खेतों में हाथी को प्रवेश करता देखकर शोर मचाते हुए पटाखे फोड़े।शोर सुनकर जंगली हाथी रिजर्व फारेस्ट की ओर भाग खड़ा हुआ।

किसानों का कहना है कि फसल पकने को तैयार हो रही है।इसलिए धान की खुशबू सूँघकर वन्यजीव खेतों की जोर मार रहे हैं।इस लिए हाथी खाई के साथ साथ बर्षात के समय से लेकर अब तक क्षतिग्रस्त हुई सौर ऊर्जा बाड़ को दुरुस्त कराना भी जरूरी है।जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान सहित स्थानीय किसानों ने वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम एस रावत से समय रहते सौर ऊर्जा बाड़ ठीक कराने का आग्रह किया है।वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश का कहना है कि किसानों की समस्या का संज्ञान ले लिया गया है,शीघ्र ही वन्यजीव रोधी सौर ऊर्जा बाड़ ठीक कराई जाएगी।सुरक्षा की मांग करने वालों में कृषक एवं पूर्व सैनिक राजा राम कुलियाल,पूर्व सैनिक सुरेंद्र प्रसाद रयाल,मदन सिंह,सोहनलाल,ललित सिंह,हरि सिंह, दिनेश प्रसाद,सुदामा प्रसाद,मदनलाल रयाल,नंद किशोर,रमेश चंद्र,दया राम,पूरण सिंह,धर्म पाल, कुँवर पाल नेगी,सुख पाल सिंह, चंदन सिंह नेगी,शूरवीर सिंह,बलबीर सिंह,कर्म सिंह आदि प्रमुख रुप से शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: